पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले आई बुरी खबर, कप्तान हुए इतने मैचों के लिए टीम से बाहर

Published - 28 Sep 2025, 11:05 AM | Updated - 28 Sep 2025, 11:18 AM

Pakistan

Pakistan : एशिया कप 2025 के खिताब के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से होने वाली भिड़ंत से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान चोट के कारण कई मैचों से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम मुश्किल में पड़ गई है। यह अचानक झटका टीम की तैयारियों और उसके कॉम्बिनेशन को प्रभावित कर सकता है। कप्तान की अनुपस्थिति टीम की रणनीति पर भारी पड़ सकती है। प्रशंसक अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि टीम अपने कप्तान के बिना कैसे खेलेगी।

Pakistan के खिलाफ फाइनल से पहले आई बुरी खबर

एशिया कप 2025 के फाइनल से ठीक पहले टीम को जोरदार झटका लगा है। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले कप्तान चोट के कारण कई मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि कप्तान के बिना खेलने की मजबूरी टीम इंडिया की नहीं बल्कि बांग्लादेश की है। हम जिस खिलाड़ी के चोटिल होने की बात रह रहे हैं वो बांग्लादेश के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास है।

दरअसल, लिटन दास (Litton Das) एशिया कप के मुकाबलों के दौरान ही चोटिल हो गए थे। ऐसे में सुपर-4 के मैचों में जाकर अली ने उनकी अनुपस्थिति में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था। अब खबर आ रही है कि उनकी चोट ज्यादा है इसलिए वो आगामी सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में स्पष्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड वैकल्पिक कप्तान जाकर अली के साथ ही आगे बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच फिर हुआ ड्रामा, दोनों टीमों ने फाइनल मैच से पहले बॉयकॉट करने का किया फैसला

लिटन दास अफगानिस्तान सीरीज से बाहर

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन कुमार दास आगामी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पीठ में चोट लगी है और टीम सूत्रों के मुताबिक उन्हें कम से कम तीन हफ्ते आराम की जरूरत होगी। यही कारण है कि उनके सीरीज में खेलने की संभावना लगभग खत्म हो गई है।

लिटन पहले ही एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबलों से बाहर हो चुके थे, जहां बांग्लादेश को दोनों मैचों में हार मिली और टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। लिटन की गैरमौजूदगी टीम की बल्लेबाजी को कमजोर कर रही है और कप्तानी के फैसलों पर भी असर डाल रही है।

बांग्लादेश टीम के लिए कठिन समय है, जब कप्तान की गैरमौजूदगी से उनकी रणनीति कमजोर पड़ सकती है और खिलाड़ियों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ जाएगी। लिटन दास की कमी ना सिर्फ एक कप्तान के तौर पर बल्कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी टीम को काफी खलेगी, क्योंकि उनकी मौजूदगी बल्लेबाजी क्रम को भी मजबूती देती है।

कब और कहां खेली जाएगी सीरीज

लिटन दास को चोट 22 सितंबर को आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी। स्क्वायर कट खेलते समय उन्होंने कमर के बाएं हिस्से में असहजता महसूस की, जिसके बाद फिजियो बयजिद उल इस्लाम की जांच के बाद उन्हें तुरंत अभ्यास से हटाया गया। इसके बाद उन्हें एशिया कप 2025 के पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैचों में टीम की कमान जेकिर अली ने संभाली थी और उम्मीद है कि अफगानिस्तान सीरीज में भी वही नेतृत्व करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब तक टी20 और वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है। टीम 29 सितंबर से अभ्यास शुरू करेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज 02 से 05 अक्टूबर तक शारजाह में खेली जाएगी, जबकि वनडे मुकाबले 08, 11 और 14 अक्टूबर को अबू धाबी में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- वापस प्लेइंग इलेवन में एंट्री कर रहे शिवम दुबे, हर्षित-अर्शदीप नहीं इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह

Tagged:

team india Pakistan Cricket Team cricket news Asia Cup 2025 Bangladesh vs Afghanistan

लिटन दास पीठ में चोट की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आगामी सीरीज में 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आगामी सीरीज की शुरुआत 02 अक्टूबर से टी20 मुकाबले से होगी।