मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, अश्विन के संन्यास लेते ही चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी
Published - 19 Dec 2024, 11:34 AM

Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। यह मैच 26 दिसंबर को MCG मैदान पर शुरू होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच बॉक्सिंग डे पर होगा। टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच काफी अहम है। ऐसे में भारत को हर हाल में जीत की जरूरत है। लेकिन इस चौथे मैच से पहले टीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि सीरीज के बीच में ही एक खिलाड़ी अचानक चोटिल हो गया है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
IND vs AUS के बीच चौथे मैच से पहले टीम को झटका
आपको बता दें कि एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका गई हुई है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज चल रही है। पहला वनडे मैच पाकिस्तान ने जीता था। अब सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर यानी केपटाउन में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले मेजबान अफ्रीका को केशव महाराज के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह चोटिल होने के बाद अचानक दो मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Keshav Maharaj will head back to Durban for rehabilitation and will be reassessed before the first Test against Pakistan.
— CricTracker (@Cricketracker) December 19, 2024
Bjorn Fortuin has been named as his replacement for the final two ODIs.#KeshavMaharaj pic.twitter.com/YKNYyAGRqB
केशव महाराज हुए चोटिल होकर बाहर
केशव महाराज के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव है, जिसकी पुष्टि मेडिकल स्कैन से हुई है और वह अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए डरबन लौटेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज के बीच घटी इस घटना को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने आखिरी दो वनडे मैचों के लिए केशव की जगह प्रतिभाशाली बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन को टीम में शामिल किया है।
आपको बता दें कि वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज भी होगी। लेकिन महाराज इस सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले उनकी स्थिति का फिर से मूल्यांकन किया जाएगा।
टेस्ट सीरीज से पहले महाराज का फिट होना जरूरी
जानकारी के लिए बता दें कि केशव महाराज पहले वनडे के अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले उनका फिट होना बहुत जरूरी है। क्योंकि अफ्रीका के लिए WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़िए: अफगानिस्तान को कमजोर समझ चुनी जा सकती है ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया! ऋतुराज कप्तान, तो 6 खिलाड़ियों का डेब्यू
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर