Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ियों के की जाती है। लेकिन आंकड़ों के मामले में ये खिलाड़ी किंग कोहली के आगे कहीं नहीं टिकते। इनमें से कुछ खिलाड़ियों का तो समय से पहले ही करियर खत्म हो जाता है जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम में वापसी करने के लिए भी तरसना पड़ता है।
आज हम आपको एक ऐसी ही क्रिकेटर का नाम बताएंगे जिसने 2 साल पहले कोहली की फॉर्म को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनका मजाक बनाने की कोशिश की थी लेकिन अब इसी खिलाड़ी का करियर फर्श पर हैं। इतना ही नहीं, इस बल्लेबाज को तीनों ही फॉर्मेट से बाहर करने की मांग उठने लगी है। और तो और कप्तानी छिनने के बाद इस प्लेयर को टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है।
अर्श से फर्श पर पहुंचा ये खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर अकसर यही कहा जाता है कि वह तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली के जितने ही बड़े खिलाड़ी हैं। हालांकि करियर के शुरुआती समय में उनके बल्ले से लगातार रन निकले लेकिन अब पिछले कुछ सालों से इस खिलाड़ी के सितारे गरदिश में चल रहे हैं।
जो फैंस विराट से बाबर की तुलना करने में लगे थे, उन्होंने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बाबर को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग की है। ये मांग जैसे पूर्व कप्तान के लिए ग्रहण बन गई है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी कर दिया गया है।
साल 2022 में Babar Azam ने उड़ाया था Virat Kohli का मजाक
बाबर आजम ने साल 2022 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने भले ही सीधे तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) को ताना ना मारा हो लेकिन उनकी पोस्ट देखकर फैंस भड़क गए थे। ये वही दौर था जब विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म थे। उस पोस्ट के 2 साल बाद भी अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना होनी शायद बंद हो जाए।
- 2022 के बाद से बाबर 2 बार कप्तानी पद से हटाए जा चुके हैं।
- 2 साल के अंदर किसी भी मुकाबले के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला है।
- 2022 से लेकर 2024 के बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला।
- दिसंबर 2022 के बाद से बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।
टेस्ट टीम से हो सकते हैं ड्रॉप
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जहां बल्लेबाज, गेंदबाजों पर हावी रहे, वहां भी बाबर आजम (Babar Azam) बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। फ्लैट पिच पर उनकी बल्लेबाजी की पोल खुलती हुई दिखी। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी अपने घर में उनका बल्ला शांत रहा था।
टी20 फॉर्मेट में पहले ही उनकी खिल्लियां उड़ाई जा चुकी है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान और सुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में भी वो फ्लॉप रहे थे इसलिए उन्हें दूसरे मुकाबले की अंतिम ग्यारह से भी बाहर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः Virat Kohli की परछाई कहे जाने इस खिलाड़ी का अंधेरे में करियर, 29 की उम्र में आ गई संन्यास की नौबत