एशियन गेम्स 2023 खेलने चीन पहुंचे बाबर, विरोधी टीम के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाए अपने तेवर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asian games 2023 खेलने चीन पहुंचे बाबर, विरोधी टीम के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाए अपने तेवर

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का आगाज़ हो चुका है, जिसकी मेज़बानी चीन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर विश्व कप 2023 का आगाज़ होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. भारत विश्व कप 2023 की मेज़बानी कर रहा है. विश्व कप 2023 के लिए सभी 9 टीमें भारत पहुंच चुकी है. विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली टीम में पाकिस्तान भी रही, जो बाबर आज़म की अगुवाई में विश्व कप खेलने के लिए तैयार है. हालांकि इसी बीच बाबर एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023)में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंच गए.

Asian Games 2023 में पहुंचे बाबर

Babar Hayat

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023)में 3 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम हॉंग कॉंग के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ बाबर हयात ने हॉंग कॉंग की ओर से हिस्सा लिया, जहां पर उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग का मुज़ायरा पेश किया. बता दें कि बाबर हयात हॉंग कॉंग के एक सलामी बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय से कमाल का प्रदर्शन किया है. बता दें कि 31 साल के इस बल्लेबाज़ का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था लेकिन वह हॉंग कॉंग की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. इस मैच में उन्होंने स्लिप की दिशा में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मिर्ज़ा बेग का शानदार कैच भी लपका.

ऐसा रहा है बाबर हयात का करियर

Babar Hayat (1)

बाबर हयात ने हॉंग कॉंग के लिए अब तक अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने हॉंग कॉंग के लिए 22 वनडे मैच खेलते हुए 39.20 की औसत के साथ 784 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 के 44 मैच में इस खिलाड़ी ने 28.05 की औसत के साथ 1038 रनों को अपने नाम किया है. वनडे में बाबर के नाम 8 अर्धशतक शामिल है. वहीं टी-20 में उनके नाम 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक दर्ज हैं.

एशियन गेम्स 2023 के लिए हॉंग कॉंग का फुल स्क्वाड

बाबर हयात, अनस खान, अकबर खान, एहसान खान, मुहम्मद खान (विकेटकीपर), शिव माथुर, मोहम्मद गजनफर, निजाकत खान (कप्तान), नियाज अली, नसरुल्ला राणा, आयुष शुक्ला, हसन खान मोहम्मद, शाहिद वासिफ, आदिल महमूद, हमीद खान

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और रोचक तथ्य

World Cup 2023 Babar Hayat Asian Games 2023