PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में पिछले दो मैच बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी के लिए बेहद निराशाजनक रहे हैं. बाबर की पेशावर जाल्मी को पिछले दोनों मैचों में बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. 8 मार्च को पेशावर की हार में जहां जेसन रॉय ने बड़ी भूमिका निभाई थी वहीं 10 मार्च को मुल्तान सुल्तान के रिली रुसो (Rilee Rossouw) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पेशावर के हार की कहानी लिखी.
पिंडी में आया रुसो का तूफान
पिंडी क्रिकेट ग्राउंड में मुल्तान सुल्तान के रिली रुसो का ऐसा तूफान आया की बड़ा स्कोर बना कर जीत को आश्वस्त बाबर आजम (Babar Azam) की पेशावर को करारी और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. रिली रुसो ने मात्र 51 गेंदों में 8 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 121 रनों की जोरदार और यादगार पारी खेली. रुसो (Rilee Rossouw) ने अपना शतक सिर्फ 41 गेंदों में पूरा किया तो वहीं अपनी 121 रनों की पारी के 96 रन सिर्फ 20 गेंदों में बना डाले. रुसो ने अपनी पारी के दौरान पेशावर के गेंदबाजों में दहशत पैदा कर दी थी जो आखिर में उनके हार का कारण बनी.
Rilee Rossouw loves playing in the Pakistan Super League 🔥♥️ #HBLPSL8 pic.twitter.com/PQinekezWy
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 10, 2023
243 का टारगेट बना मजाक
रुसो (Rilee Rossouw) ने अपनी खतरनाक और आतिशी बल्लेबाजी से 20 ओवर में जीत के लिए मिले 243 के बड़े स्कोर को भी मजाक बना दिया. रुसो की 121 और किरोन पोलार्ड के 25 गेंदों में बनाए 52 रनों की मदद से मुल्तान सुल्तान ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर पेशावर को 4 विकेट से मात दी.
4 दिन में दूसरी बड़ी हार
रुसो (Rilee Rossouw) की पारी की वजह से बाबर की पेशावर को 242 का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा. ये हार बतौर कप्तान बाबर (Babar Azam) के लिए काफी शर्मनाक रही क्योंकि 8 मार्च को ही बाबर की पेशावर क्वेटा के खिलाफ भी 240 रन बनाकर हार गई थी. उस मैच में बाबर के शतक पर जेसन रॉय का शतक भारी पड़ा था.