PCB के निशाने पर Babar Azam
पिछली 12 पारियों में नहीं लगाई कोई फिफ्टी
बाबर आजम (Babar Azam) अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रखते हैं. लेकिन, क्रिकेट प्रेमियों का सब्र का बांध टूट चुका है. 20 महीनों से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. इस दौरान उन्होंने 7 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 12 पारियों में कोई फिफ्टी नहीं बना सके हैं. शतक तो बहुत दूर की बात है. जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम ने पिछला टेस्ट शतक दिसंबर 2022 में लगाया था.
नई सिलेक्शन कमेटी बाबर की कर सकती है छुट्टी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड में उठा पटक जारी है. पाकिस्तान की नई सिलेक्शन कमेटी में 3 लोगों को जोड़ा गया है. जिसमें आकिब जावेद, अजहर अली और अलीम डार का नाम शामिल है. अलीम डार अंपायर रह चुके हैं. सुत्रों की माने तो नए सिलेक्टर बाबर आजम (Babar Azam) से खुश नहीं हैं. उन्हें आगामी दिनों में रेस्ट पर भेजा जा सकता है. ताकि वह तरोजाता होकर टीम में वापसी कर सके.