Babar Azam: एशिया कप 2023 में अब नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया. बीते रात पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया, जिसमें अंतिम ओवर में श्रीलंका ने बाज़ी मार कर फाइनल में जगह बनाई. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में कई मोड़ आए लेकिन अंत में श्रीलंका ने रेस जीती. मैच हारने के बाद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ ज़मान खान (Zaman Khan) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बीच मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगे. इस दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने उन्हें दिलासा दी. इससे जुड़ी कई भावुक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.
Babar Azam और जमान खान ने जमकर बहाए आंसू
फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए 14 सितंबर को खेला गया मैच जीतना बेहद ही ज़रूरी था. लेकिन मेजबान टीम ने पाकिस्तान को हर तरीके से टक्कर दी. पिछले साल पाक टीम से एशिया कप के फाइनल का खिताब छीनने वाली लंकाई टीम ने इस साल सेमीफाइनल से मेहमान टीम का सपना तोड़ दिया. गुरूवार को खेले गए रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंका ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया.
पाकिस्तान के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं रहा. सेमीफाइनल में मिली इस हार से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और आखिरी ओवर को डिफेंड कर रहे तेज़ गेंदबाज़ जमान खान (Zaman Khan) फूट-फूट रोए. वीडियो को देखकर आप इस बेबसी का अंदाजा लगा सकते हैं. इस दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने जमान को दिलासा दी और चुप कराया. इस घटना की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देख पाकिस्तानी फैंस काफी भावुक हो रहे हैं. जमान खान भी इस मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा थे. हालांकि वह अपनी टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके.
Sri Lanka from 210/3 to 246/8.
Pakistan made a great comeback in that period - they were without Naseem and Rauf today. Sri Lanka came out too good to knock them out! pic.twitter.com/faNUGKPXts
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 14, 2023
ऐसा रहा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मुकाबले का पूरा हाल
बारिश के कारण इस मैच को 42-42 ओवर का कर दिया गया था. बाबर आजम (Babar Azam) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 7 विकेट खोकर इस बारिश बाधित मैच में पाकिस्तान ने 252 रन बनाए थे. मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 86 रनों का नाबाद योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने 91 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 48 और चरित असलंका ने भी 49 रनों की अहम पारी खेली. अब एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ज़मान खान का करियर
ज़मान खान ने इस मैच में पाकिस्तान की ओर से अपना वनडे डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच में 6 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 39 रन खरचे. हालांकि उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. वहीं उनके करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 4 विकेट हासिल किया है. इस दौरान उनका औसत 32.5, जबकि इकोनॉमी 6.67 का रहा है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा