VIDEO: पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करने को मजबूर हुए बाबर आजम, श्रीलंका के खिलाफ एक साथ निभाएंगे ये 3 बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam will bowl against Sri Lanka practice video goes viral

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 का अपना आखिरी सुपर 4 मुकाबला श्रीलंका के साथ खेलना है. ये मैच न सिर्फ पाकिस्तान के लिए बल्कि श्रीलंका के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक अलग ही रुप में नजर आने वाले हैं. इस अहम मुकाबले में वो 3 अहम भूमिकाओं को निभाते हुए नजर आएंगे. उनके गेंदबाजी प्रैक्टिस का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बाबर ने नेट पर की गेंदबाजी की जमकर प्रैक्टिस

Babar Azam Babar Azam

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वे स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. बाबर आजम को अक्सर गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा जाता है लेकिन उनके अभ्यास को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभव है वो श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी और बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी का भी जिम्मा उठाएं और जरुरत पड़ने पर कुछ ओवर फेंके.

क्यों पड़ी गेंदबाजी की जरुरत?

Babar Azam Babar Azam

श्रीलंका की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार है. भारत के कुलदीप यादव और श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे ने कमाल की गेंदबाजी की है. लेकिन पाकिस्तान के शादाब खान ऐसा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे हैं. दूसरी ओर हारिस रऊफ और नसीम शाह भी पाकिस्तान की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल करने के साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) भी गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं ताकि जरुरत पड़े तो कुछ ओवर वे भी डाल सकें.

बाबर आजम के लिए कड़ी हुई परीक्षा

Babar Azam Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी और बल्लेबाजी हमेशा आलोचना का शिकार रही है. मुश्किल स्थितियों में बतौर कप्तान हमेशा कमजोर निर्णय लेने वाले बाबर आजम बतौर बल्लेबाज बड़े मैचों में हमेशा फेल हो जाते हैं. भारत के खिलाफ भी पिछले मैच में वे नहीं चले थे. टी 20 विश्व कप 2021, टी 20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2022 में बतौर कप्तान और बल्लेबाज फेल रहे बाबर आजम अगर पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुँचा पाते हैं तो उनकी कप्तानी की आलोचना फिर शुरु हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने अचानक बदला एशिया कप 2023 का स्क्वॉड, फाइनल के लिए नई टीम का ऐलान, ईशान हुए बाहर

babar azam Pakistan Cricket Team asia cup 2023 PAK vs SL