बाबर आजम को इस तरह भारत की बेइज्जती करने की मिली बड़ी सजा, अब देना होगा कप्तान को भारी जुर्माना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Babar Azam will be fined for refusing to wear a jersey with the logo of Indian bookie company 1xbook

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां पाकिस्तानी फैंस उनकी तारीफ करते नजर आते हैं तो वहीं भारतीय फैंस द्वारा वह जमकर ट्रोल भी होते हैं। इसी कड़ी में बाबर आज़म एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल,लंका प्रीमियर लीग 2023 का हिस्सा बने बाबर आज़म (Babar Azam) ने भारतीय सट्टेबाजी कंपनी 1xbook के लोगो वाली जर्सी पहनने से इनकार कर दिया है। जिसकी वजह से भारतीय फैंस उनके काफ़ी मजे ले रहे हैं।

Babar Azam ने लिया ऐसा फैसला

Babar Azam

लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 की शुरुआत जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच हुई भिड़ंत के साथ हुआ। 30 जुलाई को आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। ज़ाफ़ना किंग्स ने 21 रन की शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया। इस बीच बाबर आज़म (Babar Azam) अपनी जर्सी को लेकर लाइमलाइट में नज़र आए। बाबर आज़म टूर्नामेंट में कॉलबों स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं, जिसने भारतीय बैटिंग ब्रांड कंपनी खेलो यार और 1XBook के साथ करार किया हुआ है।

लेकिन जब बाबर आज़म (Babar Azam) खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो उनकी जर्सी और हेलमेट पर ये लोगो नहीं था। दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान ने इस्लाम धर्म का हवाला देते हुए भारतीय बैटिंग कंपनी 1xbook का लोगो वाली जर्सी पहनने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है यह इस्लाम के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है। हालांकि, उनका ये फ़ैसला भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने बाबर आज़म को खूब ट्रोल किया।

बाबर आजम को देना पड़ सकता भारी जुर्माना

babar azam lpl

दरअसल पाकिस्तान टीम के कप्तान ने इस्लाम का हवाला देते हुए 1XBook का प्रचार कर रहे जर्सी को पहनने से इनकार किया है। जिसका उन्हें भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। क्योंकि ऐसी कंपनियों का फ्रेंचाजियों से करार होता है। कि उनका हर एक खिलाड़ी इस स्पॉन्सर के साथ ही जर्सी को पहनकर उतरेगा।

लेकिन ऐसा नहीं करने पर प्लेयर्स के मैच फीस से उतनी रकम भी काट ली जाती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाशिम अमला हैं। जिन्होंने किसी भी तरह के नशे की चीजों का प्रचार करने से मना कर दिया था। इसके लिए उन्होंने अपनी फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माने के तौर पर भरना पड़ता था। ऐसे में बाबर आजम (Babar Azam) को भी ये सजा मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Babar Azam को किया ट्रोल

https://twitter.com/Naresh_Malvi1/status/1685816833847549952?s=20

https://twitter.com/H_J_M_85/status/1685778194706714624?s=20

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india indian cricket team babar azam Pakistan Cricket Team