बाबर आजम ने T20 WC से पहले दी चेतावनी, यूएई की कंडीशंस आती हैं हमें रास, यहीं बनी थी हमारी टीम नंबर-1

author-image
Sonam Gupta
New Update
बाबर आजम ने T20 WC से पहले दी चेतावनी, यूएई की कंडीशंस आती हैं हमें रास, यहीं बनी थी हमारी टीम नंबर-1

17 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी20 विश्व कप के शुरु होने में अब चंद दिन बचे हैं। तमाम टीमें अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड को अंतिम रूप दे रही हैं। क्वालीफायर मुकाबले ओमान में होंगे और फिर टॉप-12 टीमें यूएई में भिडेंगी। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babaz Azam) ने यूएई की कंडीशंस को लेकर टिप्पणी की है। बाबर ने बताया कि उनकी टीम को ये कंडीशंस काफी सूट करती हैं।

UAE की कंडीशन हमें करती हैं सूट

Babaz Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक लंबे वक्त तक UAE को होम वेन्यू की तरह इस्तेमाल किया है, तो जाहिर है कि वह इन परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित होंगे। अब टीम के कप्तान Babaz Azam ने आगामी मेगा इवेंट से पहले इशारों-इशारों में दूसरी टीमों को चेतावनी दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान बाबर आजम ने कहा

"हमारा रिकॉर्ड यूएई में काफी बेहतरीन है। ये वही जगह है जहां हम नंबर वन बने थे। जिस तरह का परफॉर्मेंस हमने वहां पर किया था उससे पता चलता है कि कंडीशंस हमें सूट करती है। हमारा रिकॉर्ड और निरंतरता इस बात का सबूत है। इन दिनों टीमें पॉजिटिव क्रिकेट ज्यादा खेलती हैं और हमें इस चीज को बरकरार रखने की जरूरत है।"

Babaz Azam ने बताया टीम का कमजोर पक्ष

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ वक्त से अच्छी लय में नहीं दिखी है। मगर यकीनन टीम के पास टी20 विश्व कप के लिए एक मजबूत पक्ष है। मगर कप्तान Babaz Azam ने टीम के कमजोर पहलुओं के बारे में बात करते हुए कहा,

“हम दो क्षेत्रों में संघर्ष कर रहे हैं, मध्य क्रम और डेथ बॉलिंग, और कुछ समय के लिए किया है। हमने अलग-अलग संयोजनों की कोशिश की है और यह आकलन करने की कोशिश की है कि अगर वे कुछ पदों पर खेलते हैं तो टीम के लिए कौन उपयुक्त हो सकता है। यह काम नहीं किया, दुर्भाग्य से, लेकिन वह क्रिकेट है। "

टीम में हुए हैं 3 बदलाव

Babaz Azam

बल्लेबाज खुशदिल शाह, उप विकेटकीपर आजम खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन अब टी20 विश्व कप स्क्वाड से बाहर हैं। उनकी जगह हैदर अली, फखर जमान और सरफराज को टीम में शामिल किया गया है। तो अब Babaz Azam की कप्तानी वाली टीम कुछ इस प्रकार है:-

टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद।

रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, और उस्मान कादिर।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टीम इंडिया बाबर आजम यूएई