614 दिन में अर्श से फर्श पर आया ये बल्लेबाज, कभी होती थी विराट कोहली से तुलना, अब भूल गया बल्ला पकड़ना

Published - 01 Sep 2024, 08:20 AM

614 दिन में अर्श से फर्श पर आया ये बल्लेबाज, कभी होती थी Virat Kohli से तुलना, अब भूल गया बल्ला पकड़न...

ICC रैंकिंग में गिरे औंधे-मुह

  • बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम (Babar Azam) टॉप-3 में बने हुए थे.
  • लेकिन, पिछली 15 पारियों में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाने की वजह से ICC टेस्ट रैंकिग में औंधे मुंह गिरे,
  • बुधवार (28 अगस्त) को जारी ICC रैकिंग में बाबर आजम अब 6 स्थान फ‍िसलकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
  • वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उन्हें फायदा हुआ. वह 10वें स्थान से उठकर सीधा 8वें पायदान पर आ गए.

Tagged:

Virat Kohli babar azam pak vs ban
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर