T20 World Cup 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का ना केवल फैंस बल्कि खिलाड़ी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी हाईवोल्टेज मुकाबले की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़े मैच से पहले अपनी प्रैक्टिस का पूरा शेड्यूल बता दिया। साथ ही उन्होंने वो टोटका भी बताया है, जो शायद भारत के खिलाफ उनकी टीम की किस्मत बदल सके।
Babar Azam का प्रैक्टिस कैप
How the KING prepares! Presenting to you the @babarazam258 practice and preparation routine.#WeHaveWeWill #T20WorldCup pic.twitter.com/7uNgrk9pYE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2021
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान ने अपने प्रैक्टिस का पूरा शेड्यूल बताया है। उन्होंने कहा,
जब वो नेट पर आते हैं तो उनका टारगेट पहले से तय होता है कि उन्हें अपने खेल के किस पहलू पर काम करना है। उनसे कहां चूक हो रही है, इसे ठीक करने पर वो पूरा जोर लगाते हैं। उनके अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपना सौ फीसदी देने के लिए नेट्स पर भी उसी सोच के साथ तैयारी करना जरूरी होता है।
अपने टोटके का किया खुलासा
विश्व क्रिकेट में तमाम क्रिकेटर मैदान पर उतरने से पहले या मैदान पर कुछ टोटके अपनाते हैं। जैसे कोई खिलाड़ी रुमाल लेकर उतरता है, तो वहीं कोई अपनी बारी आने से पहले बाथ लेता है। अब पीसीबी द्वारा जारी किए गए वीडियो में Babar Azam ने भी खुलासा किया है कि क्रिकेट किट पहनते वक्त वो सबसे पहले पैड पहनते है।
लेकिन इसे पहनने का तरीका दूसरों से अलग होता है। बाकी खिलाड़ी नीचे से पैड बांधते हैं। लेकिन बाबर हमेशा पैड बांधने की शुरुआत ऊपर से करते हैं। इसके बाद वो पैड की बीच वाली स्ट्रैप को बांधते हैं और फिर सबसे नीचे वाला। बाहर इसी तरीके से ही हर मैच में पैड पहनते हैं तो भारत के खिलाफ भी वो जीत के लिए वो इसका इस्तेमाल करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या बाबर का ये पैतरा उनकी टीम को भारत के खिलाफ काम करेगा और वह अपनी टीम को विश्व कप में पहली बार भारत के खिलाफ जीत दिला सकेंगे।