पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। बोर्ड के चेयरमैन, मुख्य कोच व गेंदबाजी कोच में बदलाव के बाद अब टीम के कप्तानी में भी बदलाव होने की खबरें तूल पकड़ रही हैं। लेकिन सीमित ओवर टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऐसी सभी खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता है।
मुख्य चयनकर्ता भी टीम चयन को लेकर स्थिति स्पष्ट
पाकिस्तानी मीडिया में पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को बदलने की खबरें सुर्खियों में रही हैं। लेकिन सीमित ओवर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बाबर ने कहा,
"अब तक मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।"
न्यूजीलैंड सीरीज पर था फोकस
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जाने वाली है। बाबर ने कहा कि कप्तान केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, डेवोन कॉनवॉय के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, काइल जेमीसन और लॉकी फर्ग्युसन की गैरमौजूदगी के बावजूद उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज में न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। Babar Azam ने कहा,
"मुझे लगता है कि बोर्ड अधिकारी और मुख्य चयनकर्ता भी टीम के चयन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। इसलिए मैं भी पूरी तरह से टीम का समर्थन कर रहा हूं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।"
T20 विश्व कप से पहले हुआ बदलाव
टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी बदलाव हुए हैं। पीसीबी के चेयरमैन अहसान मनी के कार्यकाल के खत्म होने पर बोर्ड ने रमीज राजा को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वहीं मुख्य कोच मिस्बाह उल हक व गेंदबाजी कोच वकार युनुस ने भी पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद PCB ने मैथ्यू हेडन को टीम का मुख्य कोच व वेर्नोन फिलैंडर को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बताते चलें, टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा और यहीं से दोनों टीमें टूर्नामेंट के अभियान की शुरुआत करेंगी।