New Update
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय आयरलैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। श्रृंखला का आगाज मेहमान टीम ने पहला मुकाबला गंवाकर किया। लेकिन दूसरी मैच के जरिए पाकिस्तान टीम ने शानदार वापसी की। इसी के साथ कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम के सफल कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पछाड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं बाबर आजम (Babar Azam) के इस कारनामे के बारे में....
धोनी-रोहित से आगे निकले Babar Azam
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2021 में बाबर आजम (Babar Azam) को टी20 टीम की कमान सौंपी थी। उनकी अगुवाई में टीम इस फॉर्मेट में शानदार नजर आई। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है।
- इस दौरान टीम 45 मैच जीत पाई, जबकि 26 मुकाबलों में उसको हार का स्वाद चखना पड़ा। सात भिड़ंत का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। इसी के साथ बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
- दरअसल, उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में दुनिया का सबसे सफल कप्तान बनने का तमगा हासिल कर लिया है। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच जीतकर बाबर आजम ने यह उपलब्धि अपने नाम की।
Babar Azam से काफी पीछे हैं हिटमैन
- टीम इंडिया के सफल कप्तान माने जाने वाले रोहित शर्मा और एमएस धोनी इस मामले में बाबर आजम (Babar Azam) से काफी पीछे हैं। दरअसल, हिटमैन की अगुवाई में भारतीय टीम ने 54 मैच खेले है , जिसमें से टीम 41 ही मुकाबले ही जीत पाई है और 12 में उसने हार झेली।
- बात की जाए एमएस धोनी कि तो वह 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 41 मैच जिताए और 28 में टीम ने हार का मुंह देखा। इसी के साथ रोहित शर्मा और एमएस धोनी टी20 क्रिकेट के क्रमशः पांचवें और छठे सफल कप्तान हैं।
- हालांकि, रोहित शर्मा के पास अभी भी बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। बता दें कि टीम इंडिया को पांच जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है। इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप स्टेज के कुल चार मैच खेलेगी।
टी20 क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ कप्तान
- बाबर आजम (पाकिस्तान) - 45 मैचों में जीत
- ब्रायन मसाबा (युगांडा) - 44 मैचों में जीत
- असगर अफगान (अफगानिस्तान) - 42 मैचों में जीत
- इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) - 42 मैचों में जीत
- रोहित शर्मा (भारत) - 41 मैचों में जीत
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां