"लड़कों ने मेरी बात नहीं मानी", वर्ल्ड कप फाइनल की हार से तिलमिला गए Babar Azam, अपनी ही टीम को जमकर लगाई फटकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Babar Azam - PAK vs ENG Final Post Match

PAK vs ENG: बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब हासिल करने में नाकामयाब हुई। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नही रहा, जिसके बाद टीम 138 रन का टारगेट ही सेट कर सकी। विरोधी टीम द्वारा निर्धारित किए गए इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से खितबी जीत हासिल की। वहीं इस हार के बाद भी बाबर अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते दिखे।

Babar Azam ने किया साथी खिलाड़ियों को सपोर्ट

PAK vs ENG T20 Final Match Report

बाबर आज़म ने मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि उनके टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन वह जीत के लिए 20 रन ही पीछे रहे। उन्होंने (Babar Azam) कहा,

"इंग्लैंड को इस जीत के लिए ढेरों बधाइयां। वे चैंपियन बनने के लायक हैं और अच्छी तरह से उन्होंने खेला है। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर वेन्यू पर हमें अच्छा समर्थन मिला। फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद। हां, हम पहले दो गेम हारे लेकिन आखिरी चार गेम में हम जिस तरह से जीत हासिल की वह अविश्वसनीय था।

मैंने लड़कों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा, लेकिन हम 20 रन से कम हो गए और गेंदबाजों ने गेंद से अच्छी कोशिश की। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। हालांकि शाहीन की चोट ने हमें काफी निराश किया, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।"

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसा रहा Babar Azam का प्रदर्शन

NZ vs PAK: Babar Azam

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अगर बाबर आज़म के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस सीजन कुछ खास नही कर पाए हैं। फैंस को उन्हें इस मेगा टूर्नामेंट में वो रूप नही देखने को मिला, जिसके लिए वह पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिकफ़ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने टीम के लिए एक तूफ़ानी पारी खेली थी, लेकिन इसके अलावा सभी मुकाबलों में उनका बल्ला शांत ही नजर आया है।

उन्होंने इस टूर्नामेंट के 7 मुकाबले खेलते हुए महज 17.71 की औसत से 124 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.23 का रहा और उन्होंने एक ही अर्धशतक जड़ा। वहीं फाइनल मैच में उन्हें आदिल रशीद ने 32 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन भेजा ।

babar azam T20 World Cup 2022 PAK vs ENG PAK vs ENG 2022