Babar Azam: विश्व कप 2023 में 31 मार्च को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 204 रन का छोटा स्कोर खड़ा किया, जवाब में पाकिस्तान ने मुकाबले को असानी के साथ अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान ने लगातार 4 मैच गवांने के बाद बांग्लादेश को धूल चटाकर विश्व कप में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. जीत के बाद कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)काफी खुश दिखे और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया.
बाबर आज़म ने की खिलाड़ियों की तारीफ
बांग्लादेश के 7 विकेट से धूल चटाने के बाद कप्तान बाबर आज़म ने खिलाड़ियो की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा
लड़कों को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने तीनों विभागों में खेला। हम जानते हैं कि फखर जब चल रहा होता है तो कितना अच्छा खेलता है। उसे ऐसा करते हुए देखकर अच्छा लगा. हम अपने बाकी बचे मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं और देखेंगे कि हम कहां खड़े हैं.
उम्मीद है कि यह जीत आने वाले मैचों में आत्मविश्वास देगी. लेकिन हमारे मुख्य गेंदबाजों ने प्रहार किया. मुख्य बात यह थी कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ पर गेंद डाली और विकेट लिये. मेरा और मेरी टीम का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद.
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने किया कमाल
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश के टीम 204 रन ही बना सकी. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ शतकीय पारी नहीं खेल सका. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन महमुदुल्लाह ने बनाए. उन्होंने 56 रनों की पार खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं जड़ सका. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने असानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया. पाक की ओर से सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान और अबदुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी निभाई, जिसकी वजह से पाकिस्तान ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.
बड़ी पारी खेलने में विफल रहे Babar Azam
इस मैच में कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने 16 गेंद में 9 रनों की पारी खेली और मेहदी हसन मिराज़ का शिकार हो गए. हालांकि इससे पहले बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 रन बनाए थे, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी. वहीं भारत के खिलाफ भी उन्होंने 50 रन बनाए थे. हालांकि वह विश्व कप में अभी तक एक भी शतक नहीं ठोक पाए हैं.
यह भी पढ़ें:1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: जय शाह ने कर दिया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं बल्कि इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी