Babar Azam: 31 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का मैच नंबर 31 पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में खेला गया. अपना पिछला मैच नीदरलैंड से गवां चुकी बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इसी बीच अपनी गेंदबाज़ी के दौरान कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) टीम के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ पर भड़क उठे. उन्होंने अपने ही खिलाड़ी को बीच मैच के दौरान गाली दे दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Babar Azam ने दी सरे सरेआम गाली
दरअसल जब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ अपनी गेंदबाज़ी कर रहे थे, तब इस दौरान एक अपील के समय कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने सीनियर खिलाड़ी हारिस रऊफ को सरेआम खरी खोटी सुनाई. दरअसल 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर हारिस रउफ ने LBW की अपील की अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया तो गेंदबाज ने कप्तान से रिव्यू की मांग की.
लगभग 10 सेकंड की बहस के बाद बाबर आजम ने हारिस के कहने पर DRS का इशारा कर दिया जो कि पाकिस्तान के हक में नहीं गया. इसके बाद बाबर हारिस पर बुरी तरह से भड़क उठे. जिसका वीडियो वायरल हुआ, अब फैंस सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी कप्तान ने हारिस रऊफ को सरेआम गाली दी है. वहीं अब यूज़र्स बाबर की इस हरकर को शर्मनाक बता रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Babar seen abusing Haris Rauf. Is this how captain should be. No body respects him at all. #PAKvsBAN pic.twitter.com/N1oBpqI6k6
— Simpcity (@TheIPLTroll) October 31, 2023
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
इस मैच की बात करे तो पहला पावर प्ले पाकिस्तान के नाम रहा. तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज़ तनज़ीद हसन को 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटाया. इसके बाद अफरीदी ने एक और विकेट लिया और उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो को 4 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद हारिस रऊफ ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम को चलता किया. बांग्लादेश केवल 23 रन पर अपने 3 मुख्य बल्लेबाज़ों को गवां चुकी थी. पहला पावप्ले पाकिस्तान के नाम रहा था.
ऐसा था दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान> अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.
बांग्लादेश> लिटन दास, तंज़ीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: जय शाह ने कर दिया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं बल्कि इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी