LIVE मैच में कटा जमकर बवाल! इमाम ने बाबर आजम को बीच मैदान में दिया धोखा, तो कप्तान का साथी खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, वायरल हुआ VIDEO
Published - 03 Jan 2023, 12:01 PM

Table of Contents
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 449 रनों का अंबार लगा दिया. वही पहली पारी में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से बुरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है क्योंकि 99 रनों के अंदर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. जिसमें कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का भी विकेट शामिल है. आजम 24 रन बनाकर गंदे तरीके से रन आउट हो गए. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
Babar Azam अजीबो-गरीब तरीके से हुए रन आउट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Babar-Azam-Run-Out-1024x614.jpg)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर (Babar Azam) इस मुकाबले में 2 विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आए. वह 24 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके साथ एक हादसा पेश आता है. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि ब्रेसवेल के 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक लेग साइड की तरफ शॉट खेल देते हैं. दोनों खिलाड़ी भाग कर 2 रन आसानी से पूरा कर लेते हैं,
लेकिन इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल का आभाव देखने को मिला. बाबर तीसरा रन चुराने के लिए बाबर आख बंद किए दौड़ पड़ते है. जबकि इमाम उल हक अपनी क्रीज पर खड़े रहते है. मगर बाबर इतनी आगे निकल जाते हैं कि उनका नॉन स्ट्राइक पर पहुंचना मुश्किल ही ना मुमकिन था. जिसके चलते आजम अजीबो-गरीब तरीके से रनआउट हो जाते है. बाबर के इस रन आउट को देखने के बाद कूली फिल्मी का एक गाना याद आता है कि ''ना तूने सिंगल देखा ना मैंने सिंगल देखा एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा''.
इस घटना के बाबर अपने ही साथी इमाम उल हक को खरी खोटी सुनाते है, लेकिन इमाम भी इशारों ही इशारो में कहते हुए नजर आते हैं कि भई मैं तो अपनी क्रीज से निकला ही नही आपको देखना चाहिए था. वहीं इतने गंदे तरीके से आउट हो जाने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बाबर आजम की जमकर खिल्लियां उड़ा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बाबर का उड़ा जमकर मजाक
Imam-ul-Haq is a good friend of Babar-Azam, that's why Babar did not say anything to him. 😹 https://t.co/6Mo2bIqYN6
— A (@ReignOfMessi) January 3, 2023
Run out kr ka chla kyo raha imam...gussa app pr bnta tha app ka gussa krna nhi ...#PakvsNZ #BabarAzam𓃵 https://t.co/fN4yYHeQGW
— Amin 🇵🇰 امین (@aminejaz_1) January 3, 2023
https://twitter.com/noshasahu1/status/1610232903979630592
Terrible mix up and Babar Azam is run out!#BabarAzam𓃵 #PakvsNZ pic.twitter.com/RWzrFUxC93
— A لi (@MaherAl92399976) January 3, 2023
Sad life babur 😵#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/lult5BHIUw
— . (@flemu77) January 3, 2023
Imam does an Inzamam!#Imamulhaq #BabarAzam𓃵 #injamamulhaq #runout #NZvPAK pic.twitter.com/eQLdnvqoYd
— Kiran Huilgol (@KiranHuilgol) January 3, 2023
Dushman naa kry dost ny woh kaam kia ha 😭😭#BabarAzam #PakvsNZ pic.twitter.com/Vi6BsdmN4Z
— muba:-) (@Naebyeol_) January 3, 2023
https://twitter.com/MirzaShafqat47/status/1610232462046597120
Tagged:
babar azamऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर