LIVE मैच में कटा जमकर बवाल! इमाम ने बाबर आजम को बीच मैदान में दिया धोखा, तो कप्तान का साथी खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, वायरल हुआ VIDEO

Published - 03 Jan 2023, 12:01 PM

Babar Azam Run Out

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 449 रनों का अंबार लगा दिया. वही पहली पारी में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से बुरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है क्योंकि 99 रनों के अंदर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. जिसमें कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का भी विकेट शामिल है. आजम 24 रन बनाकर गंदे तरीके से रन आउट हो गए. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.

Babar Azam अजीबो-गरीब तरीके से हुए रन आउट

Babar Azam Run Out
Babar Azam Run Out

पाकिस्तान के कप्तान बाबर (Babar Azam) इस मुकाबले में 2 विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आए. वह 24 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके साथ एक हादसा पेश आता है. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि ब्रेसवेल के 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक लेग साइड की तरफ शॉट खेल देते हैं. दोनों खिलाड़ी भाग कर 2 रन आसानी से पूरा कर लेते हैं,

लेकिन इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल का आभाव देखने को मिला. बाबर तीसरा रन चुराने के लिए बाबर आख बंद किए दौड़ पड़ते है. जबकि इमाम उल हक अपनी क्रीज पर खड़े रहते है. मगर बाबर इतनी आगे निकल जाते हैं कि उनका नॉन स्ट्राइक पर पहुंचना मुश्किल ही ना मुमकिन था. जिसके चलते आजम अजीबो-गरीब तरीके से रनआउट हो जाते है. बाबर के इस रन आउट को देखने के बाद कूली फिल्मी का एक गाना याद आता है कि ''ना तूने सिंगल देखा ना मैंने सिंगल देखा एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा''.

इस घटना के बाबर अपने ही साथी इमाम उल हक को खरी खोटी सुनाते है, लेकिन इमाम भी इशारों ही इशारो में कहते हुए नजर आते हैं कि भई मैं तो अपनी क्रीज से निकला ही नही आपको देखना चाहिए था. वहीं इतने गंदे तरीके से आउट हो जाने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बाबर आजम की जमकर खिल्लियां उड़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर बाबर का उड़ा जमकर मजाक

https://twitter.com/noshasahu1/status/1610232903979630592

https://twitter.com/MirzaShafqat47/status/1610232462046597120

यह भी पढ़े: मांकडिंग के चक्कर में अपनी ही बेइज्जती करवा बैठे एडम जाम्पा, LIVE मैच में अंपायर से भी की झड़प, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

babar azam
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर