बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से दिया इस्तीफा, अब ये दिग्गज बनने जा रहा है पाकिस्तान का कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Babar Azam ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से दिया इस्तीफा, अब ये दिग्गज बनने जा रहा है पाकिस्तान का कप्तान

Babar Azam: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. बाबर आजम की अगुवाई वाली इस टीम के किसी भी खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी वजह से टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई. पाकिस्तान के निराशजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबा अजम पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे थे और लगातार उनसे इस्तीफा की मांग की जा रही थी. कई दिग्गज क्रिकेटर्स उनके कप्तानी पर सवाल उठा चुके थे. हालांकि अब बाबर ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कप्तानी से अपना इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह पर यह दो दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान की कप्तानी संभाल सकते हैं.

Babar Azam का बड़ा फैसला

publive-image

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बतौर कप्तान इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें की बाबर आजम की कप्तानी को लेकर शाहिद अफरीदी से लेकर अब्दुल रज्जाक के अलावा वसीम अकरम जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी आलोचनाएं कर रहे थे. हालांकि इतनी आलोचना के बाद बाबर अब पाकिस्तान टीम की कप्तानी को अलविदा कह चुके हैं.

ये दो खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के दफ्तर में कप्तान बाबर आजम पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने चर्चा के बाद अपनी कप्तानी से इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि खबर यह भी है कि बाबर आजम के अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के अलावा शान मसूद भी इस मीटिंग का हिस्सा बने थे. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सरफराज अहमद या फिर युवा खिलाड़ी शान मसूद को पाकिस्तान का अगला कप्तान बनाया जा सकता है.

खराब रहा था प्रदर्शन

publive-imageबाबर आज़म (Babar Azam)की कप्तानी में पाकिस्तान एक भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाई. पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2022 में फाइनल का सफर तय किया था. हालांकि इंग्लैंड के हाथों उसे निराशा हाथ लगी थी. इसके अलावा टीम विश्व कप 2023 में भी खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आई थी. टीम ने लीग में 9 मुकाबले खेले, जिसमें चार जीत और पांच हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन

babar azam PCB World Cup 2023