पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ की जाती है। मगर अब बाबर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। असल में, बाबर विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 13 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके लिए उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।
Babar Azam बने सबसे तेज 13 वनडे शतक बनाने वाले
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां, शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हुई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कमाल की शतकीय पारी खेली और अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ा है। बाबर ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की शतकीय पारी खेली। इसमें उन्होंने 17 चौके लगाए और छक्का लगाने का जोखिम मोल नहीं लिया। बाबर आजम ने 76वीं पारी में 13 वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
विराट कोहली ने 86 पारी में पूरे किए थे 13 वनडे शतक
बाबर आजम ने 76वीं पारी में 13 शतक वनडे शतक पूरे कर लिए हैं। जबकि इसके पहले कोई खिलाड़ी 80 से कम पारी में ऐसा नहीं कर सका था। साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने 83 पाारी में 13 वनडे शतक बनाए थे। तो वहीं विराट कोहली और क्विंटन डि कॉक दोनों ने 86-86 पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था।
अब Babar Azam की नजर विराट कोहली की वनडे आईसीसी रैंकिंग पर होगी, क्योंकि विराट नंबर-1 पर हैं, तो वहीं बाबर भी नंबर-2 पर पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीता मैच
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के वान डेर डुसेन 123 रन और डेविड मिलर 50 रनों की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट के नुकसान पर 274 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 70 और बाबर आजम 103 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत मेहमान टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने मैच को 3 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।