T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रमीज रजा ने बताया Babar Azam को क्या करने की है जरूरत

author-image
Sonam Gupta
New Update
Babar Azam

T20 World Cup 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए Babar Azam की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनका सामने दूसरे पड़ाव में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा ने कप्तान Babar Azam का हौसला बढ़ाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि बाबर को कुछ भी अलग करने की जरुरत नहीं है और उन्हें निडर होकर खेलने की जरुरत है।

Babar Azam को निडर होकर चाहिए खेलना

Babar Azam Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बेहतरीन कप्तानी का परिचय दिया है। जिसके तहत उनकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब रमीज ने बयान में कहा,

"अब तक पाकिस्तान टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निरंतर प्रदर्शन से हम सभी को प्रभावित किया है। मुझे नहीं लगता कि बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कुछ अलग करने की जरूरत है। टीम को सिर्फ प्रेरित रहने की जरूरत है और निडर होकर खेलना होगा।"

पाकिस्तान की जीत पर बोले रमीज राजा (Rameez Raja)

पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के सभी 5 लीग मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के खिलाफ तो पाक ने विश्व कप में पहली बार जीत दर्ज की। वहीं कीवी टीम को भी हराकर बेहतरीन जीत अपने नाम की। रमीज रजा ने इन जीतों के पीछे की बात करते हुए कहा,

"भारत के खिलाफ जीत मजबूत जज्बे का नतीजा थी जबकि न्यूजीलैंड को हमने अच्छी रणनीति बनाकर हराया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हमने उनके स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना करके दर्ज की।"

Babar Azam की कप्तानी से खुश हैं राजा

Babar Azam Babar Azam

Babar Azam युवा कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने बेहतरीन तरीके से खुद प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को आगे बढ़ाया है। रमीज ने कहा कि

"बाबर की नेतृत्वक्षमता, खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और मैदान पर उनके अच्छे बर्ताव की सभी ने तारीफ की है और इससे टीम के प्रदर्शन में निरंतरता आई है। मुझे खुशी थी कि कोई खिलाड़ी हार से नहीं डरता और वे निडर होकर क्रिकेट खेल रहे हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट का ब्रांड रहा है जो उसे हमेशा खेलना चाहिए।"

3 खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिलना चाहिए था T20 Team India में जगह | Ravi Shastri सहित सपोर्ट स्टाफ के लिए Jasprit Bumrah ने किया इमोशनल पोस्ट | IND vs NZ: मैच देखने के लिए करने होंगे ये काम,

babar azam Pakistan Cricket Team Ramiz Raja pak vs aus