वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, PCB ने की घटिया हरकत, लीक किए कप्तान के प्राइवेट चैट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
babar azam private whatsapp chat leak on social media and air on tv

Babar Azam: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक बेहद ही खराब रहा है. शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान को लगातार 2 मैच गवांने पड़े. हालांकि अब पाकिस्तानी कप्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और उनकी प्राइवेट चैट को टीवी चैनल पर लीक कर दिया गया है. हालांकि उनकी चैट किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ज़का अशरफ ने की है, क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं विस्तार से..

लीक हुई कप्तान की प्राइवेट चैट

publive-image

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने पीसीबी के अध्यक्ष ज़का अशरफ पर ये आरोप लगाया था कि वह कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam )के कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. उनके इस सवाल का जवाब देते हुए ज़का अशरफ ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के ज़रिए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बाबर आज़म का कोई भी कॉल उनके पास नहीं आया है. पीसीबी चीफ ने कहा कि राशिद लतीफ के मुताबिक बाबर ने मेरे पास कॉल किया, हालांकि सच तो ये है कि उनका कोई भी कॉल मेरे पास नहीं आया.

आखिर क्यों लीक करना पड़ा चैट

publive-image

ज़का अशरफ ने टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि उनके पास बाबर ने कोई मैसेज और न ही कोई कॉल किया है. इसके बाद अशरफ ने बाबर आज़म और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO सलमान नसीर के बीच हुई चैट को टीवी चैनल पर साझा किया और इसे ऑन एयर चलाने की अनुमति भी दी. ज़का ने इस चैट के ज़रिए अवाम को बताया कि बाबर ने उन्हें कोई कॉल नहीं किया है.

क्या Babar Azam से ली गई थी अनुमति?

publive-image

चैट लीक के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अज़हर अली ने कहा कि क्या टीवी चैनल ने पीसीबी और बाबर आज़म (Babar Azam)से इस चैट को ऑन एयर करने की इजाज़त मांगी थी. शो के प्रज़ेंटर वसीम बदामी ने बाद मे कहा कि इस चैट को ऑन एयर करने के लिए उन्हें ज़का अशरफ ने कहा था. हालांकि बाद में वसीम बदामी ने माना की उनका और चैनल का यह फैसला गलत था.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

babar azam Pakistan Cricket Team PCB World Cup 2023 Zaka Ashraf