Virat Kohli: क्रिकेट जगत में ऐसा कम ही बार देखने को मिला होगा जब किसी आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज को चिर प्रतिद्वंदी टीम के कप्तान का सपोर्ट हासिल हुआ हो. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऐसे ही मेजबान का समर्थन मिला है. बीते कुछ दिनों से कोहली का बल्ला क्रिकेट के मैदान पर शांत है.
3 साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है और अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि कोहली के बल्ले से रन निकलना भी बंद हो गया है. ऐसे में लगातार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अब कोहली (Virat Kohli) को कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का समर्थन मिला है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli का नहीं थम रहा बुरा दौर
दरअसल इंजरी के चलते विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन, दूसरे वनडे मुकाबले में जब उन्हें खेलने का मौका मिला तो उनकी कहानी में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला. 25 गेंदों में पूर्व कप्तान 25 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए. लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट का सपोर्ट कई दिग्गज कर रहे हैं.
Virat Kohli के समर्थन में बाबर ने किया खास पोस्ट
लेकिन, कई ऐसे क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी हैं जो उनकी आलोचना करने में भी लगे हुए हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सामने आए हैं. उन्होंने कोहली के साथ अपना मजबूत रिश्ता जाहिर करते हुए एक पोस्ट साझा किया है. बाबर ने कोहली को मजबूत बने रहने के लिए कहा. बाबर ने अपने ऑफिशियल पोस्ट के जरिए भारतीय पूर्व कप्तान का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें टेंशन न लेने की सलाह दी है. उन्होंने ये भी समझाने की कोशिश की है कि ये यह बुरा दौर जल्दी ही गुजर जाएगा.
बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ वाली अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में कोहली उनके कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे. इस पोस्ट के साथ बाबर आजम ने कैप्शन में लिखा- "यह (बुरा दौर) भी गुजर जाएगा. मजबूत बने रहें (Stay strong)."
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
दूसरे वनडे में 100 रनों से भारत को मिली करारी शिकस्त
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे लॉर्ड्स मैच में उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजी टीम ने 247 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया महज 146 रन पर ऑलआउट हो गई और 100 रनों के अंतर से इस मुकाबले को गंवाना पड़ा. इस मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली एक बार फिर फीके नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और 16 रन ही बनाए. इस दौरान कोहली (Virat Kohli) ने तीन चौके जमाए.