Babar Azam अपनी ही पाकिस्तान की ODI टीम से हैं नाराज, WI सीरीज के बाद गिनाने लगे कमियां

Published - 15 Jun 2022, 07:45 AM

'हमें रैंकिंग में नंबर 1 होना चाहिए', पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने ICC रैंकिंग पर लगाए संगीन आरोप

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपनी घरेलू वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम को क्लीनस्वीप किया है। लेकिन अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी कप्तान बाबर आजम कुछ खास नहीं है, वे वनडे इंटरनेशनल में अपनी टीम को और बेहतर प्रदर्शन करता हुआ देखना चाहते हैं। इसी के चलते बाबर ने पाकिस्तान की वनडे फॉर्मेट में की गई कुछ बड़ी गलतियों को उजागर किया है।

Babar Azam ने WI सीरीज के बाद गिनाई कमियां

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल लेवल पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया से लौहा लेने के बाद इस टीम ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप किया है। इस कैलेंडर ईयर में पाकिस्तान को महज एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

आईसीसी मेंस वर्ल्डकप सुपर लीग के लिहाज से भी बाबर आजम (Babar Azam) की ये टीम अच्छी स्थिति में है। लेकिन इसी बीच बाबर आजम ने पाकिस्तान की कुछ कमियां गिनाई है, उनका मानना है कि अगर पाकिस्तान को वनडे फॉर्मेट की पावरहाउस बनना है तो कुछ सुधार की दरकार है।

"हमें अभी भी कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है। हम अभी भी बीच के ओवरों में एकसाथ विकेट गंवा देते हैं, जिससे टीम बैकफुट पर चली जाती है।

ODI रैंकिंग में भारत से आगे निकला पाकिस्तान

Hasan Ali is all smiles after getting rid of Shai Hope, Pakistan vs West Indies, 3rd men's ODI, Multan, June 12, 2022

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टीम ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। जहां उन्हें केएल राहुल की कप्तानी में क्लीनस्वीप होना पड़ा था।

रैंकिंग की बात की जाए तो पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे और भारत पांचवे स्थान पर है, लेकिन इसके बावजूद बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम की कमियां गिनाते हुए कहा,

"यहां खिलाड़ियों को बेहतर फोकस के साथ खेलना होगा। यह ऐसा एरिया है, जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। फील्डिंग हमारी बेहतर हुई है, लेकिन अगर विरोधी टीम कोई अच्छी साझेदारी बनाती है, तो अभी भी हमारी बॉडी लैंग्वेज बिगड़ जाती है। यह एक और ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें सुधार की जरूरत है।"

Tagged:

babar azam pak vs wi Babar Azam latest
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.