पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बाबर आजम (Babar Azam) ने पिछले दिनों विराट कोहली को नीचे धकेलते हुए एकदिवसीय आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 की बादशाहत हासिल की थी। मगर अब इंग्लैंड में लगातार वह फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके चलते अब उनके हाथों से ये बादशाहत निकल सकती है। बाबर ने अब तक इंग्लैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कुल 19 रन ही बनाए हैं, अब यदि तीसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला, तो उनकी ये नंबर-1 की रैंकिंग हाथ से निकल सकती है।
लगातार फ्लॉप हो रहे Babar Azam
Babar Azam की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। टीम शुरुआती दो मैच हार चुकी है और परिणामस्वरूप इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
खासकर, कप्तान Babar Azam की बात करें, तो पहले मैच में तो वह खाता ही नहीं खोल सके थे, तो वहीं दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 4 चौकों की सहायता से 19 रन ही बना सके। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के हाथों से वनडे सीरीज तो निकल ही गई है, साथ ही साथ अब बाबर आजम की वनडे रैंकिंग की बादशाहत भी हाथ से फिसल सकती है और एक बार फिर विराट कोहली नंबर-1 वनडे खिलाड़ी बन सकते हैं। बाबर आजम ने अभी तक के वनडे करियर में 82 मुकाबले खेले हैं। इनमें 55.46 की औसत के साथ 3827 रन उन्होंने बनाए हैं. वे अभी तक 13 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं।
फिर बादशाहत आएगी विराट के हाथ
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। अभी लंबे वक्त तक वह कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेलने वाले हैं। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय कप्तान आईपीएल खेलेंगे और फिर टी20 विश्व कप। मगर बाबर का खराब प्रदर्शन कोहली को नंबर-1 पर पहुंचा सकता है।
वनडे सीरीज तो पाकिस्तान के हाथों से निकल ही चुकी है। लेकिन अब सीरीज का तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम सम्मान बचाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। इस मैच में Babar Azam का बल्ला बहुत जरुरी है। यदि वह रन बनाने में असफल होते हैं और सस्ते में विकेट गंवाते हैं, तो यकीनन वह अपनी वनडे रैंकिंग की नंबर-1 की पोजिशन गंवा बैठेंगे।