Babar Azam: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. दुनिया के 10 देश अब भारत का रुख कर रहे हैं, बीती रात पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी विश्व कप में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंची, जहां उसका खास अंदाज़ में स्वागत किया गया. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर फैंस का खूब साथ मिला. हालांकि स्वागत से खुश होकर बाबर आज़म (Babar Azam) शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हैरान कर देने वाली बात कह दी.
7 साल बाद आई पाकिस्तान
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान भारत की धर्ती पर 7 साल बाद कदम रख चुका है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम 2016 विश्व कप में भारत आई थी. हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों का हैदराबाद एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत भी किया गया, जिसको लेकर बाबर आज़म (Babar Azam)और मोहम्मद रिज़वान ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से स्टोरी को साझा की है. उन्होंने अपनी स्टोरी में भारत की जमकर तारीफ की है.
बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने साझा की स्टोरी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam), शाहीन अफरीद और मोहम्मद रिज़वान ने भारत की तारीफ करते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को साझा किया. मोहम्मद रिज़वान ने लिखा कि लोगों ने हमारा अच्छे अंदाज़ में स्वागत किया. सबकुछ अच्छा रहा. हम 1.5 महीने यहां रहने वाले हैं. वहीं बाबर आज़म ने भी भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने भी स्टोरी साझा करते हुए भारत में शानदार स्वागत बताया.
29 सितंबर को खेला जाएगा मैच
पाकिस्तान विश्व कप 2023 से पहले न्यूज़ीलैंड के साथ 29 सितंबर को अभ्यास मैच खेलेगी, मैच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं विश्व कप 2023 में पाक का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा. इसके आलावा 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद में आमने सामने होंगे.
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दल
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और रोचक तथ्य