Babar Azam: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान ने निराशजनक प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के ताज से भी हाथ धोना पड़ा. पाकिस्तान ने सुपर 4 में केवल एक ही मैच को अपने नाम किया था. एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर विराजमान थी, लेकिन एशिया कप 2023 के बाद सूरते-हाल बिलकुल अलग हो गया है. हालांकि बाबर आज़म (Babar Azam) ने हाल ही में पाकिस्तान के निराशजनक प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी ही टीम पर भड़ास निकाली है.
नंबर-1 का ताज छिनने पर Babar Azam का आया बयान
विश्व कप 2023 को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने बाबर आज़म (Babar Azam)ने विश्व कप को लेकर अपनी रणनीतियों को साफ किया. आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 से नंबर 2 पर जाने के बाद बाबर ने कहा कि अगर मेरे हिसाब से चलेंगे तो नंबर 1 ही आएंगे. उनके बयान से साफ हो गया कि टीम मैनेजमेंट उनके हिसाब से नहीं बल्कि अपने नज़रिए से काम कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया को यह भी अश्वासन दिया कि वह विश्व कप 2023 को अपने नाम करेंगे.
No Top 4! We are coming for No. 1 In Shaa Allah! World Cup humara hay. Look at the confidence from Babar Azam ❤️❤️#CWC23 #WorldCup2023 pic.twitter.com/XZRE200Pgu
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 26, 2023
टीम इंडिया ने मारी माज़ी
एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया नंबर 3 पर विराजमान थी. पहले एशिया कप 2023 और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भी भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन देखनो को मिल रहा है. इसी की बदौलत टीम इंडिया नंबर 1 पर विराजमान है. प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो टीम इंडिया 117 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है. पाकिस्तान 115 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास 110. साउथ अफ्रीका के पास 106, जबकि इंग्लैंड के पास 105 अंक हैं.
Babar Azam की कप्तानी में टीम का रहा है शानदार प्रदर्शन
साल 2020 में बाबर आज़म (Babar Azam) ने पाकिस्तान की कप्तानी का ज़िम्मा संभाला था. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो पाकिस्तान ने बाबर आज़म की कप्तानी में अब तक 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 22 मैच जीते हैं, और 10 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 2 मुकाबले का नतीजा घोषित नहीं हुआ है. इन आंकड़ों के आधार पर ये कहा जा सकता है उनकी मेजबानी में टीम ने जमकर उपलब्धियों को छुआ है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 50 रन पर ऑल आउट होकर फिक्सिंग के घेरे में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बैन