बाबर आजम को अरशद नदीम को बधाई देना पड़ा भारी, इस गलती वजह से पाकिस्तानी फैंस ने लगाई लताड़ 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar Azam को अरशद नदीम को बधाई देना पड़ा भारी, इस गलती वजह से पाकिस्तानी फैंस ने लगाई लताड़ 

Babar Azam: पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहाल रच दिया. उन्होंने जैवलिन थ्रो में अपने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने 92. 97 थ्रो फेंका. जिसके बाद 8 खिलाड़ियों में कोई प्लेयर्स उनके आस पास नहीं पहुंच सका, हालांकि भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 89. 45 का थ्रो किया और सिल्वर मेडल के साथ दूसरे पायदान पर रहे.

वहीं अरशद नदीम के गोल्ड जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आजम (Babar Azam) ने उन्हें एक्स पर मुबारकबाद दी. लेकिन उनसे एक बड़ी गलती हो गलती हो गई. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.

Babar Azam ने अरशद नदीम को दी बधाई

  • पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने पाकिस्तान झंडा बुलंद कर दिया. गोल्ड जीतने पर उनके देश का राष्ट्रीयगान हुआ. यह लम्हा किसी भी देशवासियों के लिए सबसे बड़ा पल होता है.
  • जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीताने वाले अरशद नदीम को विश्वभर के बधाई मिल रही है. पूरे पाकिस्तान में खुशी का माहौल है और भला हो भी क्यों ना? एक लंबे समय के बाद ओलंपिक में गोल्ड आया है.
  • इस खास मौके पर बाबर आजम (Babar Azam) मे नदीम को बधाई देते हुए लिखा,

''30 साल बाद पाकिस्तान में फिर से गोल्ड मेडल आया है! इस शानदार उपलब्धि के लिए अरशद नदीन को बहुत-बहुत बधाई. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.''

बाबर आजम से हुई ये बड़ी गलती

  • बाबर आजम (Babar Azam) वैसे तो अपनी गलतियों के लिए जाने जाते हैं. वह मैदान पर अपनी कप्तानी में काफी गलती करते हैं.
  • तो कभी अपनी टूटी फूटी इंग्लिश को लेकर बुरी तरह से फंस जाते हैं. लेकिन, इस बार वह गोल्डन बॉय अरशद नदीम को बधाई देते हुए बड़ी गलती कर बैठे.
  • उन्होंन एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान में 30 साल बाद गोल्ड मेडल आया है. उनकी यह जानकारी गलत थी.
  • क्योंकि, पाक कप्तान ने 30 नहीं बल्कि 40 साल बाद गोल्ड जीता है. पाकिस्तान ने आखिरी बार गोल्ड 1984 में जीता था जो उनकी हॉकी टीम ने दिलाया था.
  • पाकिस्तान ने ओलंपिक में अभी तक कुल 11 मेडल जीते हैं. जिसमें कुल 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल शामिल है.

फैंस ने बाबर को सुनाई खरी खोटी

एक यूजर ने लिखा, ''जब जानकारी ना हुआ करें तो लोगों मिस गाइड ना किए करें''. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,''जिम्बाबर आप हमें कब गौरवान्वित करेंगे'' जिसरे यूजर ने उन्हें करेक्ट करते हुए लिखा, ''30 नहीं पाकिस्तान ने 40 साल बाद गोल्ड जीता है''.

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर की इस जिद ने श्रीलंका में किया टीम इंडिया का बंटाधार, हाथ से निकलेगी चैंपियंस ट्रॉफी अगर नहीं किया सुधार

babar azam Arshad Nadeem