Babar Azam: विश्व कप 2023 का आगाज़ होने में अब चंद घंटों का समय रह गया है. सभी टीमें मेगा इवेंट की तैयारी में भारत आ चुकी है. विश्व कप की शुरुआत से पहले सभी टीमों ने एक दूसरे के साथ अभ्यास मैच खेला, जिसमें कुछ टीमों ने शानदार खेला दिखाया तो कुछ टीमों ने निराश किया.
निराश करने वाली टीम में बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान भी रही, जिसे दोनों अभ्यास मैच गवांने पड़े. हालांकि मैच हारने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद की होटल में मौज मस्ती करते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें पाकिस्तान की टीम जश्न में डुबी हुई नज़र आ रही है.
Babar Azam की सेना ने मनाया जश्न
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आज़म (Babar Azam)की कप्तानी में अपने सभी मैच खेलेगी. हालांकि अभ्यास मैच में मिली हार के बाद भी पाक खिलाड़ी होटल में मज़ाक मस्ती करते हुए दिखे, दरअसल पाकिस्तान के ऑलरांउडर शादाब खान का 4 अक्टूबर को जन्मदिन था.
पाक टीम के सभी खिलाड़ियों ने उनके बर्थ-डे का जश्न मनाया, वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी शादाब खान के पास केक लाकर उन्हें सरप्राइज़ देते हैं. इसके बाद शादाब भी खुशी-खुशी केक काटकर अपना 25वां जन्म दिन मनाते हैं, जिसका वीडियो पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है.
यहां देखें वीडियो -
Teammates ✅
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 4, 2023
Cake ✅
Surprise ✅
Birthday celebrations for @76Shadabkhan 🎉#CWC23 | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/QKok9m6JEu
अभियास मैच में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
विश्व कप 2023 शुरु होने से पहले कई एक्सपर्ट पाकिस्तान टीम को सेमीफीइनलिस्ट टीम तक बता चुके हैं. हालांकि पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है. पहले टीम को एशिया कप 2023 से सुपर 4 से बाहर होना पड़ा और अब पाक को पहले अभ्यास मैच मे न्यूज़ीलैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 14 रनों से मात दी. दोनों ही मैच में बाबर आज़म (Babar Azam) की खराब कप्तानी भी देखने को मिली.पाकिस्तान को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा नहीं तो टीम को मेगा इवेंट में निराशा हाथ लग सकती है.
6 अक्टूबर को आगाज़ करेगी पाकिस्तान
विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया भर के खेल प्रशंसक इस मैच का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा