Babar Azam को मिला ICC बेस्ट वनडे ऑफ दी ईयर 2021 का खिताब, फैंस और पीसीबी को ऐसे कहा शुक्रिया
Published - 24 Jan 2022, 11:21 AM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी ने इस साल खास अवॉर्ड से नवाजा है. बीते साल उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से काफी ज्यादा प्रभावित किया था. खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंनें बल्लेबाज के तौर पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी. बाबर आजम (Babar Azam) की इस प्रतिभा को देखते हुए आईसीसी ने ODI ऑफ दी ईयर (ICC ODI OF THE YEAR 2021) 2021 घोषित किया है.
पाक टीम के कप्तान बने वनडे ऑफ द ईयर 2021
पाकिस्तान टीम के कप्तान को 2021 के वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनाउंस किया गया है. उन्होंने इस मामले में 3 देशों के खिलाड़ियों को टक्कर दी है. इस खिताब के लिए कुल 4 प्लेयर्स को नॉमिनेट किया गया था. जिसमें उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान का नाम शामिल था. उन्होंने इन तीनों को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
इसके साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने आईसीसी वनडे ऑफद ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. साल 2021 में वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे थे. बीते साल उन्होंने 6 वनडे मैच में दो शतकीय पारी की बदौलत 405 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 67.50 का था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खएली गई वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 228 रन बनाए थे.
⭐️ Shakib vs Babar vs Malan vs Stirling ⭐️
— ICC (@ICC) January 24, 2022
The winner of the 2021 ICC Men's ODI Cricketer of the Year has been announced ⬇️https://t.co/M2f6dkelFf
खिताब मिलने के बाद कप्तान ने इस तरह सभी का किया धन्यवाद
बीते साल ही बाबर को पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई थी. उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के किसी फॉर्मेट में पहली बार भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी. इसके साथ ही उन्हें साल 2021 की आईसीसी वनडे टीम का कप्तान और टी20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है.
◾ 6 matches
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 24, 2022
◾ 405 runs
◾ 67.50 average
◾ 2 centuries
Babar Azam is the ICC Men’s ODI Cricketer of the Year 👏 🇵🇰
इस खास उपलब्धि के मिलने के बाद उन्होंने फैंस, माता-पिता, आईसीसी और पीसीबी (PCB) का शुक्रिया किया है. इस बारे में बात करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने,
"मेरे पास अच्छी टीम है और उसके सपोर्ट के कारण ही मैं यहां तक पहुंच सका. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेली गई 158 रन की पारी मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है."
PCB congratulates @babarazam258 on winning ICC Men's ODI Cricketer of the Year 2021 pic.twitter.com/BLqblHbJiq
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 24, 2022
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score
Tagged:
babar azam