बाबर आजम के नंबर वन बनने के बाद सोशल मीडिया पर आ रही ऐसी प्रतिक्रिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलाकर बने टी20 प्लेइंग 11, तो हो जाएगी अजेय टीम

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान क्रिकेट (SA vs PAK) टीम के बीच 7 अप्रैल को तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हुई थी. इस मुकाबले पर जीत दर्ज करने के साथ ही कप्तान बाबर आजम (Babr Azam) की टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला को अपने नाम कर लिया था. इस सीरीज में बाबर के बल्ले से 1 शतक निकला था. इस शतक के साथ ही उन्होंने आईसीसी की वनडे रैंकिंग लिस्ट में एक खास स्थान अपने नाम कर लिया है. जिसकी जानकारी खुद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने खुद ट्वीट कर दी है.

वनडे रैंकिंग लिस्ट में बाबर बने नंबर- 1 बल्लेबाज

babar azam

दरअसल आईपीएल 2021 के बीच आईसीसी (ICC) ने टॉप 10 वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट जारी की है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस लिस्ट में 865 प्वाइंट के साथ बाबर पहली पोजिशन पर आ गए हैं.

फैंस दे रहे बाबर को बधाई

publive-image

जबकि विराट कोहली एक स्थान के नुकसान के साथ शीर्ष से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वनडे रैंकिंग लिस्ट में उनके कुल 857 प्वाइंट है. इस लिस्ट को साझा करते हुए आईसीसी ने बाबर आजम (Babar Azam) को खास अंदाज में बधाई दी है. टॉप स्थान हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान छाए हुए हैं. फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कई ट्रोलर्स आईसीसी के इस फैसले पर निराशा और नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.

यहां देखें Babar Azam को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/KiffayatAli/status/1382245652395130883?s=20

https://twitter.com/KiffayatAli/status/1382245746494337025?s=20

https://twitter.com/imma_sledge/status/1382245775464337409?s=20

https://twitter.com/uddasman/status/1382245810675585024?s=20

विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग 2021