ICC Men’s ODI Team of the Year में भी भारत के किसी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, इन देशों का दिखा दबदबा

Published - 20 Jan 2022, 10:55 AM

ba t20

ICC Men’s ODI Team of the Year का ऐलान हो चुका है. जिसमें पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तान बनाया गया है. इस टीम में भारत के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.पाकिस्तान के टीम के 2 खिलाड़ी आईसीसी टीम का हिस्सा हैं. बाबर के अलावा फखर जमान भी इस टीम में हैं. वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाज अपनी खराब फॉर्म के चलते इस टीम में अपनी जगह ना बना सके.

आईसीसी ने चुनी ICC Men’s ODI Team of the Year

आईसीसी ने साल 2021 की पुरुष वनडे टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी को बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है. इस टीम के लिए ICC ने पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों की इस टीम में जगह दी है. जिसमें बाबर के अलावा फखर जमान को शामिल किया गया हैं. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो किसी खिलाड़ी को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा व दुष्मांथा चमीरा और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, मुश्फिकुर रहीम व शाकिब अल हसन को भी प्लेइंग इलेवन में चुना गया है. वनडे टीम में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और भारत के खिलाफ एक दिन पहले ही ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले रासी वैन डर डुसेन को भी चुना गया है. इसके अलावा आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और तेज गेंदबाज सिमी सिंह भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहें.

आईसीसी पुरुष वनडे इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है:

पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, रासी वैन डर डुसेन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह और दुष्मांथा चमीरा.

मिताली और झूलन बनी टीम का हिस्सा

ICC Women’s ODI Team of The Year 2021 महिलाओं की टीम में भारतीय कप्तान मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Mithali Raj and Jhulan Goswami) को जगह मिली है. वहीं इंग्लैंड की विश्व कप विजेता कप्तान हेदर नाइट को ही इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

आईसीसी की ओर से बनाई गई इस टीम में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का जलवा है. अफ्रीकी टीम से सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की दो-दो खिलाड़ी इसका हिस्सा हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से एक-एक क्रिकेटर ने अपनी जगह बनाई है.

ICC महिला वनडे टीम ऑफ द इयर

लिजेल ली, एलिसा हीली (विकेटकीपर), टैमी बोमॉन्ट, मिताली राज, हेदर नाइट (कप्तान), हेली मैथ्यूज, मैरिजन कैप, शबनिम इस्माइल, फातिमा सना, झूलन गोस्वामी और अनीसा मोहम्मद.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर