Babar Azam: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा। लेकिन पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके हाथ में सिर्फ दो विकेट बचे थे। इस मोके पर शादाब पहली ही गेंद पर मांकडिंग द्वारा रन आउट हो गए । लेकिन नसीम शाह ने पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। लेकिन ये मैच अब पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)की वजह से चर्चा में है।
बाबर आजम गुस्से में मैदान में दिखे
दरअसल मैच के दौरान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी गुस्से में दिखे। बाबर के गुस्से का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले शादाब खान अंतिम ओवर में 35 गेंदों पर 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। उस वक्त तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दमदार बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को जीत दिलाई ।
शादाब खान मांकडिंग आउट हुए
आखिरी ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 49 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन था और आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। उस वक्त अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी गेंदबाजी कर रहे थे। शादाब के साथ नसीम शाह क्रीज पर थे। 49वें ओवर में पाकिस्तान ने कुल 16 रन बनाए। इनमें शादाब खान ने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाए।
शादाब 48 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शादाब नॉन स्ट्राइकर एंड पर गए और नसीम शाह स्ट्राइक पर थे। फजलहक फारूकी पहली गेंद फेंकने से पहले ही शादाब को रन आउट करने में कामयाब रहे। इसे पाकिस्तान का खेमा खुश नजर नहीं आया। पाकिस्तान को लगा कि वह यहां मैच हार गया है। लेकिन इसके बाद नसीम शाह ने दमदार पारी खेलकर अफगानिस्तान को हरा दिया । बाबर आजम (Babar Azam)की अगुवाई वाली टीम जीत गयी।
यहां देखें वीडियो -
Even they made babar looks angry. 😤 ❤️🔥#BabarAzam𓃵 #BabarAzam #PAKvAFG #NaseemShah pic.twitter.com/697t3HhNXd
— Anas Tweets (@tweeets_by_anas) August 24, 2023
गुस्से में बाबर आजम का वीडियो वायरल
आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम शाह ने चौका लगाकर पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया। नसीम शाह ने भी चौका लगाकर मैच खत्म किया । मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam)जब मैदान में उतरे तो गुस्से में दिखे। मैच खतम होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान बाबर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को कुछ कहते नजर आय। वह उंगलियों के इशारों मानो उनको कुछ कह रहे थे। '
इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है बाबर गुस्से में काफी लाल पीले दिखाई दे रहे है। ये सब कैमरे में कैद होने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हमेशा शांत रहने वाले बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर अपने आक्रामक रुख के कारण सुर्खियों में हैं।
ये भी पढ़ें :चहल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तो ऋषभ पंत की हुई वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान