बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टीम को अफ़ग़ानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 23 अक्तूबर को चेन्नई के मैदान पर खेले गये मैच में अफ़ग़ानी खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा और शानदार जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान की ये दूसरी जीत रही। वहीं, यह मुक़ाबला गँवा देने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफ़ी निराश नज़र आए। आइए इस आर्टिकल के ज़रिए जानते हैं कि इस शिकस्त के बाद उनका (Babar Azam) क्या कहना है?
अफ़ग़ानिस्तान के हाथों मिली हार से निराश हुए Babar Azam
अफ़ग़ानिस्तान के हाथों हार झेलने के बाद बाबर आज़म ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि इस हार से वह काफ़ी निराश हैं। लेकिन वह बल्लेबाज़ो पर किसी तरह का दबाव नहीं डालना चाहते हैं। बाबर आज़म (Babar Azam) ने कहा,
“इससे हमें दुख होता है. हमारा कुल स्कोर अच्छा था। गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके क्योंकि बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं ले पा रहे हैं। यदि आप एक भी विभाग में अच्छे नहीं हैं, तो आप गेम हार जायेंगे। हमने बाउंड्री नहीं रोकीं और रन दे दिए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Babar Azam ने गेंदबाज़ो पर फोड़ा हार का ठीकरा
बाबर आज़म ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जेबी टीम को विकेट चाहिए थी, तब गेंदबाज़ सफलता नहीं दिला सके। बाबर आज़म (Babar Azam) ने बताया,
“गेंदबाजी में हमने अच्छी शुरुआत की, बीच के ओवरों में हमें विकेट की जरूरत थी लेकिन हम कोई विकेट नहीं ले सके। जिस तरह से उन्होंने तीनों विभागों में खेला, उसका पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है। इसलिए वे जीत गये. हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हम अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. हमने बीच के ओवरों में लेंथ पर गेंद नहीं डाली, खासकर हमारे स्पिनरों ने।”
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बाबर आज़म ने फले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, जोकि पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ। पाकिस्तान टीम ने दो अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 282 रन बना दिए। जवाब में अफ़ग़ानिस्तान ने शानदार शुरुआत कर 49 ओवर में ही दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर