PAK vs AUS: बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली तो नहीं हैं आस-पास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
babar azam virat kohli

PAK vs AUS: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. बाबर आजम एक के बाद एक वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम करते चले जा रहे हैं. पाकिस्तान में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. जिसमें बाबर के बल्ले से बैक टू बैक दो शतक देखने को मिले. बाबर आजम ने वनडे करियर में एक शानदार कीर्तिमान हासिल किया. बाबर आजम वनडे करियर में सबसे तेज 16 वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इस मामले में पिछे छोड़ दिया.

Babar Azam ने बनाया नया कीर्तिमान

 पाकिस्तान टीम के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने आस्ट्रेलिया खिलाफ वनडे करियर का 16वां शतक जड़ दिया. पाकिस्तान ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. इस सीरीज में पाक कप्तान बाबर आजम ने दो शतकीय पारी खेली. बाबर आजम को इस सीरीज में मैन ऑफ दी सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया. बाबर ने वनडे करियर में एक शानदार वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

बाबर आजम सबसे कम पारियों में सबसे तेज 16 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. बाबर ने 16 शतक लगाने के लिए महज 84 पारियों का सहारा लिया. इससे पहले ये रिकार्ड साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था. उन्होंने ये कारनामा 94 पारियों में किया था. वही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 16 शतक बनाने के लिए  110 पारियां खेली.

बाबर ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी छोड़ा पीछे

बाबर आजम (Babar Azam) जिस तरह से बल्लेबाजी करते हुए नये रिकार्ड बना रहे हैं. उसे देखकर तो ऐसा लग रहा वो पाकिस्तान के क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे उपर दर्ज करा लेंगे. ऐसा बाबर आजम के आंकड़े बोलते हैं. बाबर वनडे करियर में सबसे तेज 16 वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

ये कारनामा करने के लिए उन्होंने सबसे कम 84 पारियों का सहारा लिया. इससे पहले पाकिस्तान की तारीख में 20 शतक लगाने के लिए शहीद अनवर ने 244 पारिया खेली. वही 15 शतक जमाने के मोहम्मद युसूफ ने 267 पारी खेली. जो बाबर आजम से कहीं ज्यादा है.

pak vs aus Babar Azam hundred