बाबर आजम: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम पांच वनडे और पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है. दोनों टीमें सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के लिए भरपूर मेहनत कर रही है, कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान के लिए ये सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. अगामी विश्व-कप को देखते हुए दोनो टीम सीरीज़ जीतने के मक़सद से मैदान पर उतरेंगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर न्यूज़ीलैड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) और बाबर आज़म (Babar Azam) का वीडियो वायरल हो रहा है. इस खूबसूरत वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म रमज़ान के पाक महीने का महत्व समझाते हुए नज़र आ रहे हैं.
बाबर आज़म ने रमज़ान के महीने का बताया महत्व
न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथन (Tom Latham) भी बाबर आज़म से रोज़े के उपर चर्चा करते नज़र आए है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉम लेथन बाबर आज़म से पूछते हैं कि "क्या आप अभी रोज़े से हैं. इस बात का जवाब देते हुए बाबर ने कहा नई मेरा रोज़ा खत्म हो चुका है, रोज़ा 6:30 बजे तक का ही होता है. फिर टॉम लैथम बाबर से पूछते हैं कि आपने लंच कर लिया? बाबर ने कहा नहीं. लैथम ने आगे पूछा की आपको रोज़ा रखने की आदत हो चुकी है इस बात का जवाब बाबर आज़म ने हां मे दिया". वीडियो को न्यूज़ीलैंड के सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया गया है.
गौरतलब है कि इन दिनों रमज़ान का पाक महीना चल रहा है. दुनिया भर के मुस्लमान इस पाक महीने में रोज़ा रखते हैं. आम आदमी के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी रोज़ा रखकर अपने देश के लिए जान की बाज़ी लगाते हुए नज़र आते हैं. दोनों कप्तान के बीच ये खूबसूरत बातचीत का वीडियो देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि दुनिया के कई क्रिकेटर्स रोज़ा रखकर मैच खेलते हैं.
Captains Babar Azam & Tom Latham chatting Ramadan, fasting & the 9pm starts this T20I series #PAKvNZ @TheRealPCB pic.twitter.com/kphrqzc4CR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 13, 2023
फैंस ने उड़ाया बाबर आज़म की अंग्रेजी का मजाक
Roza rakhna mushkil nahi ha jitna Babar ko English bolna mushkil hora 😅
— Lakshya Dogra (@dogra_lakshya) April 14, 2023
Babar is very good player but he need to improve his English lol
— Mukesh Chouhan proud to be a indian 🇮🇳 🇮🇳 (@MukeshsC1988) April 13, 2023
Ya definitely aa 🤣🤣🤣
— Saurav raskar (@vijayraskar12) April 14, 2023
ये खिलाड़ी रोज़ा रखकर खेलते हैं मैच
गौरतलब है कि इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली इन दिनों सीएसके का हिस्सा है और वह रोज़ा रखकर अपनी टीम के लिए मैच खेलते हैं. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी पूरे महीने रोज़ा रखते हैं. इसके अलावा अफगानी खिलाड़ी मोहम्मद नबी के साथ-साथ कई खिलाड़ी रोज़ा रखकर अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. बहरहाल इस वीडियो की चर्चा चारों ओर हो रही है और फैंस अपना प्यार भी बरसा रहे हैं.