20 साल के लड़के ने बाबर आजम को चटाई धूल, अपनी ही टीम के आगे कट गई कप्तान की नाक, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
20 साल के लड़के ने Babar Azam को चटाई धूल, अपनी ही टीम के आगे कट गई कप्तान की नाक

Babar Azam: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं. जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीत 5 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 अप्रैल को कराची के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टि्स मैच खेला गया. इस मैच में शादाब खान की कप्तानी में उतरी ‘स्टालियन्स’ टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ‘बादशाह’ को शिकस्त दी. स्टालियन्स की जीत में 20 साल के बल्लेबाज का जौहर देखने को मिला.

Babar Azam की मेहनत गई बेकार

Babar Azam practices solely as team opted to rest ahead of World Cup semi-final

शादाब खान की कप्तानी वाली टीम  स्टालियन्स टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. बादशाह ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. वहीं बादशाह के बाबर आजम (Babar Azam) ने बादशाह के कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों पर 46 रन बनाकर शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. उनके अलावा  मोहम्मद हारिस ने 16 गेंदों पर 29 रन जड़े इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं इमाद वसीम और उसामा मीर 23-23 रनों की पारी खेली.

20 साल के बल्लेबाज ने बाबर सेना को किया ढेर

Image

इस मैच में 157 रनों का पीछा करने उतरी  शादाब खान अगुवाई वाली स्टालियन्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) की टीम बादशाह की बाहदशाहत तीन गेंद शेष रहते हुए छीन ली और यह मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया.

कप्तान शादाब ने 23 गेंदों पर 28 रनों ही पारी खेल सके. जबकि तैय्यब ताहिर ने 24 गेंदों में नाबाद 36 रनों अहम पारी खेली. वहीं इस मैच जीत जीक के हीरों 20 साल के बल्लेबाज सईम अयूब रहे. जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 33 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोक 50 रन जड़े. उनकी इस पारी के बाद बाबर की सेना ने घुटने टेक दिए.

यह भी पढे़: रिंकू सिंह ने यश दयाल को जड़े 5 छक्के, तो गेंदबाज की मां ने छोड़ दिया खाना-पीना, पिता ने किया बड़ा खुलासा

babar azam बाबर आजम शाहबाज अहमद Shahbaz Ahmed