भारत-पाकिस्तान मैच से आई बुरी खबर, बाबर आजम ने अचानक कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान! इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले हुआ पूजा-पाठ, टीम इंडिया की जीत के लिए पटना में कराया गया हवन, VIDEO हुआ वायरल

14 अक्तूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना भारत से होगा। अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच महामुक़ाबला खेला जाएगा। क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी उत्सुक हैं। लेकिन इससे पहले बाबर आज़म ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ भिड़ने से पहले हुई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बाबर (Babar Azam) ने अपनी कप्तानी के बारे में खुलासा किया। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Babar Azam ने अपनी कप्तानी पर फैसला कर फैंस को दिया झटका

Babar Azam

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा है। भारतीय और पाकिस्तान फैंस इस मैच के लिए सालों-सालों इंतजार करते हैं। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास डाले तो पता चलेगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ हार के बाद कई खिलाड़ियों से कप्तानी छीनी है। ऐसे में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत से पहले बयान दिया कि एक मैच मैच हार जाने के बाद वह कप्तानी नहीं गंवाएंगे। बाबर आजम ने एक इंटरव्यू में कहा,

"वर्ल्ड कप में अब तक उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मैं अच्छा कर सकूंगा। मुझे नहीं लगता कि कप्तानी का भविष्य भारत के खिलाफ जीत या हार पर निर्भर करता है। मुझे सिर्फ इस मैच के लिए कप्तानी नहीं दी गई है और मैं एक कारण से अपनी कप्तानी भी नहीं गंवाऊंगा। मैं जिसका हकदार हूँ वह मुझे मिलेगा। खुदा से मेरी किस्मत में जो कुछ लिखा होगा वो मुझे मिल जाएगा।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

भारतीय टीम का रहा है पलड़ा भारी 

Babar Azam

भारत और पाकिस्तान विश्व की मजबूत टीमों में से है। दोनों टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, इतिहास गवाह है कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अजेय रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच सात मैच खेले गए और इन सभी में जीत टीम इंडिया की हुई। ऐसे में जहां पकिस्तानियों की उम्मीद होगी कि बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी अपनी पहली जीत दर्ज करें, तो वही भारत अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team babar azam IND vs PAK World Cup 2023 ICC ODI World Cup 2023