New Update
Babar Azam: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुँची हुई है. सीरीज 18 से 27 अप्रैल के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में कई बड़े और अहम बदलाव हुए. पीसीबी अध्यक्ष के रुप में मोहसिन नकवी की नियुक्ती के साथ ही सबसे बड़ा बदलाव पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के रुप में बाबर आजम (Babar Azam) की वापसी रही.
कोच और चयन समिति में भी बड़ा बदलाव हुआ और दूसरे चेहरे को मौका दिया गया. अब जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज शुरु होने को है तो कप्तान बाबर आजम की जगह ही प्लेइंग XI में खतरे में आ गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आ रही इस खबर ने पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ा रखी है.
Babar Azam हो सकते हैं बाहर
- न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल को खेले जाने वाले पहले टी 20 मैच से पहले पाकिस्तान के नवनियुक्त हेड कोच अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर बड़ा बयान दिया है.
- महमूद ने कहा कि ये सही है कि बाबर कप्तान हैं लेकिन जरुरी नहीं कि वे सभी 5 मैच खेलेंगे. उन्हें भी किसी न किसी मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.
- ऐसा खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत किया जाएगा. रोटेड होते रहने से खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस बरकरार रहती है.
- ऐसा बाबर के अलावा दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 20 लाख में CSK का ब्रह्मास्त्र बन गया ये खिलाड़ी, अपने दम पर जिताता है हारी हुई बाजी, धोनी से है खास रिश्ता
इस खिलाड़ी के भी बाहर रहने की चर्चा
- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में रोटेशन पॉलिसी के तहत बाबर आजम (Babar Azam) को प्लेइंग XI से बाहर रखने की खबर से पहले ऐसी ही खबर शाहीन अफरीदी को लेकर भी आई थी.
- न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले शाहीन से पहले तो कप्तानी ले ली गई अब खबर आ रही है.
- कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के कम से कम शुरुआती 2 मैचों में आराम दिया जा सकता है. ऐसा शाहीन की रेस्ट देने के लिए किया जाएगा.
हम उन्हें हल्के में नहीं ले रहे
- न्यूजीलैंड टीम अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना पाकिस्तान पहुँची है. केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, रचिन रवी्ंद्र, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर जैसे बड़े खिलाड़ी भारत में हैं और अलग अलग टीमों के लिए आईपीएल खेल रहे हैं.
- ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम में उतनी मजबूत नहीं है. इसके बावजूद पाकिस्तान के कोच अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने कहा कि हम न्यूडीलैंड को हल्के में नहीं ले रहे हैं और उनके खिलाफ पूरी ताकत के साथ उतरेंगे.
- बता दें कि अजहर महमूद 49 साल से अजहर महमूद 1996 से लेकर 2007 तक पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं. 21 टेस्ट में 900 रन और 39 विकेट, 143 वनडे में 1521 रन और 123 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
- वे आईपीएल में पंजाब और कोलकाता के लिए खेल चुके हैं. ब्रिटिश नागरिकता ले चुके महमूद 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.