"ये सिर्फ अपने रन बनाता है", साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 जड़ते ही OUT हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"ये सिर्फ अपने रन बनाता है", साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 जड़ते ही OUT हुए Babar Azam, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच शुक्रवार को चेन्नई में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.विश्व कप की रेस में बने रहने के लिए बाबर सेना को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा.

मगर ऐसा होता नहीं दिख रहा हैं. क्योंकि 141 रन के स्कोर आधी टीम ड्रेसिंग रूप लौट गई है. एक मात्र कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वह भी इस अहम मुकबाले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और अपनी फिफ्टी बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया फैंस बुरी तरह से भड़क गए.

Babar Azam फिफ्टी बनाकर हुए आउट

publive-image Babar Azam

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) विश्व कप 2023 में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. बाबर बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. मगर इस टूर्नामेंट में कप्तान बल्ला खामौश दिखा. अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नाक कटा दी.

इस करो या मरो मुकाबले में बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 9 और इमाम उल हक ने 12 रन बनाए. रिजवान 31 और इफ्तिखार 21 रन बनाकर चलते बनें. एक बाद एक विकेट गिरने से पाकिस्तान की टीम मुश्किल स्थिति में आ गई.

हालांकि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पारी को आगे बढ़ाया मगर वह भी 65 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए. फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे मगर ऐसा नहीं हो सका. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्हें जमकर ट्रोल किया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया मजाक

https://twitter.com/ishubhamsakhuja/status/1717855941780209801

https://twitter.com/CricupbyMahi/status/1717855956275523958

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पुजारा बने कप्तान, तो पंत-चहल और मंयक अग्रवाल की हुई वापसी

babar azam World Cup 2023 PAK vs SA 2023