'ये रिश्ता अब..' शाहीन अफरीदी के साथ अपने विवाद पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 19 Apr 2024, 07:04 AM

Babar Azam: भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2024 में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट ने खराब प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान लौटते ही PCB ने उनसे तीनों प्रारूपों की कप्तानी छीन ली थी और सीमित ओवरों की कप्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सौंप दी.
लेकिन, महज 5 महीनों के बाद ही पीसीबी ने यू-टर्न लिया और बाबर को दोबारा सफेद बॉल का कप्तान नियुक्त कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार खबरे सामने आ रही थी कि बाबर और शाहीन के रिश्तों में दरार पड़ गई है. वहीं इस मामले पर पहली बार बाबर आजम ने चुप्पी तोड़ी और अपनी राय फैंस के बीच साझा की.
'ये रिश्ता अब..' शाहीन अफरीदी के साथ अपने विवाद पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, बयान देकर मचाई सनसनी
शाहीन अफरीदी से विवाद पर Babar Azam ने तोड़ी चुप्पी
- न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
- इस सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को खेला जाना था. लेकिन, यह मैच 2 गेंदों के बाद ही बारिश में धुल गया. इस मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया.
- इस दौरान उनसे शाहीन अफरीदी से विवाद पर सवाल पूछा गया. जिस पर बाबर ने मुस्कुराते हुए जवाब में कहा,
''उनका और शाहीन का रिश्ता कोई आज का नहीं है. वे पिछले कई साल से साथ-साथ खेल रहे हैं और जो विवाद या फिर टकराव की बातें हो रही हैं, ऐसा नहीं है. हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं. उनका पहला लक्ष्य पाकिस्तान को आगे रखना है. हम अपने खुद के रिकॉर्ड पर नजर नहीं रखते, पहला टारगेट यही होता है कि पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करे.''
कप्तानी छीने जाने पर शाहीन ने जताई थी नाराजगी
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के केवल पाकिस्तान के लिए एक सीरीज में ही कैप्टेंसी कर सके. इस सीरीज में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से हार मिली.
- इससे अलावा उनकी कप्तानी में PSL में लाहौर कलैंदर्स का भी बुरा हाल रहा. वहीं वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है.
- जिसके मद्देनजर पीसीबी ने शाहीन की खराब कप्तानी को ध्यान में रखते हुए उनसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से अचानक हटा दिया.
- जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया था. जिस पर शाहीन रिएक्शन देते हुए कहा था कि मेरे सब्र का इम्तिहान मत लो.
शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी ही गेंद पर लिया विकेट
- शाहीन अफरीदी दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार होते हैं. इस बात में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए. उन्होंने कई बार वर्ल्ड स्तर की गेंदबाजी का नमूना पेश किया है.
- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में कप्तान बाबर आजम ने पहले ओवर में शाहीन अफरीदी को गेंद थमाई.
- उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर टिम रॉबिन्सन को क्लीन बोल्ड कर दिया. हालांकि, यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका और काफी इंतजार के बाद मैज को रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़े:BCCI के खिलाफ फूट पड़ा रोहित शर्मा का गुस्सा, IPL 2024 के बीच इस नियम पर सुनाई जमकर खरी खोटी
Tagged:
babar azam Shaheen Afridi PAK vs NZ 2024 PCB Pakistan Cricket Team