"उसकी वजह से ही...", अफ्रीका से हारकर अंपायर पर फूटा बाबर आजम का, इस वजह से ठहरा दिया मुजरिम
Published - 27 Oct 2023, 05:55 PM

Table of Contents
बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान का विश्व कप 2023 में लगातार खराब प्रदर्शन देखनो को मिल रहा है. लगातार दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान को 4 मैच गवांना पड़ा. 27 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का मैच नंबर 26 पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया.
इस मैच में भी पाकिस्तान को 1 विकेट से निराश हाथ लगी. लगातार चौथी हार का स्वाद चखने के बाद कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने अंपायर के फैसले पर बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया है. बाबर के मुताबिक यह मैच अंपायर की वजह से पाकिस्तान को गवांना पड़ा.
बाबर आज़म का बड़ा बयान
1 विकेट से हारने के बाद कप्तान बाबर आज़म प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने जहां पर उन्होंने कहा
हम बहुत करीब हैं, हमारा अंत अच्छा नहीं रहा. पूरी टीम के लिए बेहद निराशाजनक. हमने बहुत अच्छी तरह से मुकाबला किया। बैटिंग में हम 10-15 रन कम थे. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका. यह खेल का हिस्सा है, डीआरएस में यह खेल का हिस्सा है. अगर अंपायर ने इसे दे दिया होता तो इससे हमें फायदा होता. हमारे पास इसे जीतने और दौड़ में बने रहने का अवसर है.
बता दें कि हारिस रऊफ की आखिरी ओवर में अंपायर कॉल की वजह से तबरेज़ शम्सी नॉट आउट करार दिए गए थे, जिसके चलते पाक को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा.
मैच का हाल
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 10 विकेट खोकर 270 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुई. कप्तान बाबर आज़म और ने 65 गेंद में 50 रनों की पारी खेली, जबकि सऊद शकील ने 52 रनों का योगदान निभाया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी ने निराश किया. हालांकि एडन मार्क्रम की शानादार पारी की बदौलत अफ्रीका ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. मार्करम ने 91 रनों की पारी खेली.
Babar Azam का तीसरा अर्धशतक
बाबर आज़म (Babar Azam)विश्व कप 2023 में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. हालांकि उन्होंने अब तक मेगा इवेंट में लगातार 3 अर्धशतक जड़ा है. पहली हाफ सेंचूरी उन्होंने भारत के खिलाफ जड़ी थी. उन्होंने 50 रन बनाए थे. वहीं दूसरा अर्धशतक उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया और 74 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तीसरा अर्धशतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में जड़ा.
यह भी पढ़ें: धोनी का नाम बदनाम करने पर तुले हैं लोग, मकान-पैसे का लालच देकर किया घिनौना काम
यह भी पढ़ेंं: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा