बाबर आज़म (Babar Azam)की अगुवाई वाली पाकिस्तान का विश्व कप 2023 में औसतन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. विश्व कप में 20 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों सेअपने नाम कर लिया. हार के बाद कप्तान बाबर आज़म अपने टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे. उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपनी टीम की खामियों को गिनाया है. इसके अलावा उन्होंने नए नवेले खिलाड़ी पर हार का ठीकरा फोड़ दिया. बाबर आज़म ने हार का ज़िम्मेदार एक युवा खिलाड़ी को बताया है.
बाबर आज़म का बयान
दरअसल उसामा मीर ने डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद वॉर्नर ने तूफानी पारी खेली. हार के बाद कप्तान बाबर आज़म ने वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे इसी खिलाड़ी पर पूरा दोष मढ़ते हुए कहा
"गेंद के साथ लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके. और अगर आप वॉर्नर जैसे किसी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे. यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम है. हम यह कर सकते हैं, हमने इसे पहले भी किया है. रोशनी में गेंद अच्छी तरह से आ रही थी. बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं. पहले 10 ओवरों में गेंद से और बीच के ओवरों में बल्ले से बेहतर होने की जरूरत है"
मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने बनाए. वॉर्नर ने 163 रनों की पारी खेली, जबकि मार्श ने 121 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, अबदुल्ला शफीक ने 64, जबकि इमाम-उल-हक ने 70 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका और पाक को मैच गवांना पड़ गया.
Babar Azam का निराशजनक प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)का बल्ला बेहद ही खामोश रहा है. वह अब तक चार मैच मे निराशजनक प्रदर्शन करते आए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में बाबर ने 29 रन बनाए थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 10 रन और भारत के खिलाफ उन्होंने 50 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने इस मैच में 18 रनों की पारी खेली. उनका बल्ला बढ़ चढ़ कर नहीं बोल रहा है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने रातोंरात इस खिलाड़ी को भेजा टीम इंडिया से जुड़ने का संदेश