Babar Azam: विश्व कप 2023 का आगाज़ होने में अब महज कुछ दिन का समय रह गया है. मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. दुनिया की 10 टीमें इस बार विश्व कप का हिस्सा बनने वाली है. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. हालांकि विश्व कप 2023 के आगाज़ से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों को नयाब तोहफा दिया है. बोर्ड ने बाबर आज़म (Babar Azam)समेत कई खिलाड़ियों को एक खास तोहफा दिया है. अब इन खिलाड़ियों की इनकम में ज़बरदस्त बढ़ोतरी होगी.
Babar Azam समेत इन खिलाड़ियों की लौटरी
विश्व कप 2023 से पहले बोर्ड ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बोर्ड की आय का 3 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा. ए कैटेगरी खिलाड़ी बाबर आज़म (Babar Azam), मोहम्मद रिज़वान, और शाहीन अफरीदी को अब 45 लाख पाकिस्तानी रुपये हर महीने मिलेंगे. इसके आलावा सेकंड कैटेगरी के खिलाड़ियों की मासिक आय में 30 लाख पाकिस्तानी रुपये का इज़ाफा होगा. पीसीबी का ये फैसला ऐतिहासिक माना जा रहा है. मासिक आय में बढ़ोतरी होना खिलाड़ियों के लिए ज़रूर राहत की सांस होगी.
Update: Historical contracts made by PCB for Pakistan players ahead of the World Cup 🇵🇰🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 27, 2023
- For the first time ever, players will get 3% share on board’s income ✅🤝
- Babar Azam, Shaheen Afridi and Mohammad Rizwan will earn PKR 45 Lacs per month ✅♥️
- Second category players… pic.twitter.com/C95EN1OlTp
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलती है निराश रकम
वहीं बात अगर पाकिस्तीनी खिलाड़ियों की करें तो उन्हों प्रति मैच बहुत कम पैसे मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 3.6 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा 1 वनडे मैच के लिए 2.2 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं टी-20 में एक मैच के लिए पाक खिलाड़ियों को 1.6 लाख रुपये मिलते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में तीन श्रेणी के खिलाड़ियों का रखा गया है. प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियो को 46 लाख रुपये सलाना कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से दिया जाता है. ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 28 लाख, जबकि ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 19 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है.
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : वर्ल्ड कप से 8 दिन पहले श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन को मिली जगह