नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल, तो बाबर आजम समेत पूरी पाकिस्तान टीम ने काटा केक, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके Shubman Gill, तो बाबर आजम समेत पूरी पाकिस्तान टीम ने काटा केक, VIDEO हुआ वायरल

Shubman Gill: वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया की जीत में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन तीसरे वनडे से उन्हें बाहर कर दिया गया और शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज बनने से भी चूक गए. इस दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसका संबंध भारतीय बल्लेबाज से जोड़ा जा रहा है.

Shubman Gill दूसरे स्थान पर मौजूद

Shubman Gill Shubman Gill

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है. इसमें सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जश्न मनाते हुए दिखाया गया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम केक काटते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ऐसे समय शेयर किया गया है जब आईसीसी ने रैंकिंग शेयर की है. इसमें भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. वह 847 रेटिंग के साथ ICC वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं.

बाबर आजम केक काट रहे हैं

Shubman Gill ने बाबर आजम के गुरूर को किया चकनाचूर, इस खास मामले में पछाड़कर बने नंबर-1 Shubman Gill

बाबर आजम पहले स्थान पर हैं. वह 857 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं. आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill )नंबर 1 बल्लेबाज बनने से सिर्फ 10 अंक दूर हैं. ऐसे में जब आईसीसी ने यह रैंकिंग शेयर की तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जश्न मनाते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें बाबर आजम खुशी के मारे केक काट रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी नंबर 1 बल्लेबाज की कुर्सी बच गई है.

हालाँकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो काफी समय पहले का है. साथ ही जिस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. वह भी फर्जी है. वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

यहां वीडियो देखें

Shubman Gill इस समय शानदार फॉर्म लय

आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) फिलहाल वनडे में शानदार फॉर्म में हैं. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. फॉर्म में चल रहे गिल ने पहले दो मैचों में 178 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मोहाली में सीरीज के शुरुआती मैच में 74 रनों की तेज पारी खेली और इंदौर में अपने करियर का छठा वनडे शतक लगाया.  वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में भी वह नहीं खेल रहे हैं. अगर वह इस मैच में खेलते तो उन्हें वर्ल्ड कप से पहले नंबर 1 बल्लेबाज का ताज जरूर मिल जाता.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, सूर्या-अक्षर-शार्दुल हुए बाहर, तो 8 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

babar azam shubman gill World Cup 2023