IND vs PAK: Babar Azam ने अपने इस खिलाड़ी को दिया एतिहासिक जीत का श्रेय, कहा- ये तो बस अभी शुरुआत है

author-image
Amit Choudhary
New Update
Babar Azam

ICC T20 World cup 2021: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबलें के लिए क्रिकेट फैन्स लंबे अरसे से इंतज़ार कर रहे थे. आखिर वो इन्तजार खत्म हुए. लेकिन भारतीय फैन्स को इस (IND vs PAK) मैच में बड़ी निराशा हाथ लगी. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने भारत को एक एकतरफा मुकाबलें में 10  विकेट से हरा दिया. इसी के साथ पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय team के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की.

IND vs PAK मुकाबलें में भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार

Babar Azam IND vs PAK

IND vs PAK मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय team की शुरुआत काफी खराब रही, और team ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाजो के विकेट केवल 6 रनों पर ही गंवा दिए. खराब शुरुआत के बाद कप्तान कोहली और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मिलकर टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए शानदार 53 रन जोड़े, और फिर कप्तान कोहली ने जडेजा के साथ मिलकर 41 रनों की शानदार साझेदारी की. भारतीय टीम 151 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पायी.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: Shaheen Afridi ने बताया सफलता राज

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से एक एकतरफा जीत दिला दी. बाबर ने नाबाद 68 रन बनाए तो वही रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद रहे.

हमने अपने प्लान को काफी बढ़िया तरीके से अप्लाई किया: Babar Azam

Babar Azam

वर्ल्डकप में भारतीय टीम को पहली बार हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि,

हमने अपने प्लान को काफी बढ़िया तरीके से अप्लाई किया. शाहीन ने जिस तरीके से शुरुआत की, उससे हमें काफी आत्म विश्वास मिला. बीच के ओवर में स्पिनर्स ने अच्छी गेंदेबाजी की और डेथ ओवर में विरोधी टीम को रन नहीं बनाने दिया. मैदान पर ओस आने के बाद गेंद काफी बढ़िया तरीके से बल्ले पर आ रही थी.

अभी तो बस शुरुआत हुई है: बाबर आजम

Babar Azam Babar Azam

बाबर (Babar Azam) ने टूर्नामेंट में टीम के आगे के सफ़र के बारे में बात करते हुए कहा,

अभी तो बस टूर्नामेंट की शुरुआत है. हम हर मैच को सिरयसली ले रहे हैं और हर मैच में 100 फीसदी देने का प्रयास करेंगे. जो बातें गुजर चुकी है हम उस पर ध्यान नहीं दे रहे थे. हमने काफी बढ़िया तरीके से तैयारी की थी. हमारे सभी खिलाड़ियों ने आज फील्ड पर अपना 100 फीसदी दिया और हम कामयाब रहे.

Virat Kohli babar azam ICC T20 World Cup 2021 Mohammad Rizwan IND vs PAK