2 सितंबर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत की। कैंडी के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बारिश के चलते इस मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
इससे पहले फखर जमन की लापरवाही के चलते भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आउट होने से बच गए। जिसकी वजह से कप्तान बाबर आजम भड़कते हुए नजर आए और अपने ही साथी खिलाड़ी पर जमकर गुस्सा किया। पाक कप्तान के इस प्रकार गुस्सा करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma का कैच छूटने पर भड़के बाबर आजम
पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोकि टीम के हक में साबित नहीं हुआ। इसी बीच पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा आउट होने से बाल-बाल बच गए। दरअसल, हुआ ये कि इस ओवर में गेंदबाजी करने के लिए शाहीन शाह अफरीदी आए। दूसरी गेंद पर उनका सामना रोहित शर्मा से हुआ।
शाहीन श अफरीदी ने भारतीय कप्तान को पैड्स लाइन पर गेंद करवाई, जिसको बल्लेबाज ने स्क्वायर लेग की ओर हवा में फ्लिक कर दिया। ऐसे में वहां तैनात फखर जमन ने कैच पकड़ने के लिए अपनी बाएं तरफ डाइव लगाई। लेकिन बॉल उनके हाथों में लगकर चार रन के लिए सीमा रेखा के पार चली गई। इसकी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शून्य के स्कोर पर जीवनदान मिल गया। हालांकि, वह इसका फायदा नहीं उठा सके और 4.6 ओवर में 11 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
फखर जमन ने किया Rohit Sharma का कैच ड्रॉप
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1697905823781953766?s=20
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर