भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते हैं। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार उनके (Virender Sehwag) लाइमलाइट में आने की वजह शाहरुख खान के ट्वीट पर दिया गया उनका जवाब है। चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....
Virender Sehwag ने शाहरुख खान के ट्वीट का दिया जवाब
दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म 'जवान' की सफलता की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहरुख खान अक्सर ट्विटर पर 'Asksrk' सेशन करते रहते हैं। इसके जरिए वह अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हैं। इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि अबराम ने जवान फिल्म देखने के बाद क्या कहा?
जिसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि, "बाप-बाप होता है। नहीं-नहीं बस मजाक कर रहा हूं। उसे विलेन के साथ मेरा फाइटिंग सीन पसंद आया था और फिल्म का क्लाइमेक्स भी अच्छा लगा।" शाहरुख खान के इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने लिखा कि, "बिल्कुल चाहे क्रिकेट का मैदान हो या सिनेमा बाप-बाप होता है।"
Bilkul, chahe Cricket ka maidaan ho ya Cinema-
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 22, 2023
“Baap Baap Hota hai” @iamsrk 👌 https://t.co/3A2rK4yXaB
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Virender Sehwag गए थे 'जवान' देखने
गौरतलब है कि यह कहना मुश्किल है कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने किस संदर्भ में यह ट्वीट किया है, लेकिन पाकिस्तानी प्रशंसक उनके इस ट्वीट से नाराज नजर आ रहे हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि वीरेंद्र सहवाग ने यह ट्वीट भारत के एशिया कप 2023 जीतने के बाद पाकिस्तान के साथ मजे लेने के लिए लिखा है। इसी के साथ बता दें कि वीरेंद्र सहवाग हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' देखने गए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के एक सीन का वीडियो शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा