अफगानिस्तान के खिलाफ B टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा बने कप्तान, हार्दिक-शमी-सिराज बाहर, 5 युवाओं को मिला डेब्यू 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India

Team India : भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने के बाद साल 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और इसकी कप्तानी रवींद्र जडेजा के कंधे पर हो सकती है. बीसीसीआई आने वाले टी-20 विश्व 2024 को ध्यान में रखते हुए नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

ऐसा कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके अलावा 5 युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा. तो कैसी हो सकती है इस दौरे के लिए भारतीय टीम, आइये जा डालते हैं इस पर एक नजर..

रविंद्र जडेजा को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

Ravindra Jadeja

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. चूंकि इस सीरीज़ में हार्दिक पांड्या, मोहम्मज शमी और मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ऐसे में अजीत अगरकर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में युवा टीम की कमान रविंद्र जडेजा को दे सकते हैं. रविंद्र जडेजा पिछले कुछ सालों में टी-20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 64 टी-20 मैच में 457 रन बनाने के साथ 51 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है.

इन पांच खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Tushar Deshpandey and Aakash Madhwal

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से किया जाएगा, जिसका आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को होगा. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर भी इस सीरीज़ के लिए आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे ध्रुव जुरेल, आकाश माधवाल, प्रभसिमरन सिंह, तुषार देशपांडे, सुयश शर्मा को मौका दे सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.

आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में 8 मैच खेलते हुए 14 विकेट लिए थे. तुषार देशपांडे ने 16 मैच में 21 विकेट, जबकि सुयश शर्मा ने 11 मैच में 10 विकेट लिया है. वहीं युवा बल्लेबाज़ों की बात करें तो प्रभसिमरन सिंह ने 14 मैच में 358 रन तो ध्रुव जुरैल ने 152.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 13 मैच में 152 रन बनाए हैं. ऐसे में बोर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, साईं सुदर्शन, यश धुल प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, सुयश शर्मा, आकाश माधवाल, रविंद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, वेंकटेश अय्यर वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक और मुकेश कुमार, मोहसिन खान.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Mohammed Shami hardik pandya ravindra jadeja Mohammed Siraj IND vs AFG 2024