IPL 2024 Auction: आगामी आईपीएल सीज़न के लिए कुल 1196 खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था. आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइंजियों में कुल 77 खिलाड़ियो का स्लॉट खाली था, जिसकी पुर्ति करने के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा चुका है.
कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों का दांव खेलना शुरु हो चुका है. आईपीए 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस को हार्दिक पंड्या की टक्कर का ऑलराउंडर मिल चुका है. इस धमाकेदार ऑलराउंडर अब आईपीएल 2024 में गुजरात से खेलेगा.
IPL 2024 Auction में बिका ये खिलाड़ी
दरअसल आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction)में अफगानिस्तान के धमाकेदार ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने भी हिस्सा लिया था. वहीं उनकी बोली अब लग चुकी है. वे आगामी सीज़न में गुजरात टीम का हिस्सा बन चुके हैं. बता दें कि वे आईपीएल में इस साल ही डेब्यू करेंगे. उन्हें 50 लाख रुपये में हिस्सा बनाया गया है. उन्होंने हाल ही में अबुधाबी टी-10 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उनकी किस्मत का दरवाज़ा आईपीएल 2024 ऑक्शन में खुला है.
कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन?
उमरज़ई ने हाल में अबु धाबी टी-10 लीग में हिस्सा लिया था. उन्होंने अब तक 7 मैच खेलते हुए 4 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा विश्व कप 2023 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 31 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने विश्व कप 2023 में खासा प्रभावित किया था.
इंटरनेशनल करियर
अफगानिस्तान के धमाकेदार ऑलराउंर ने अब तक अपने देश के लिए 22 मैच में 490 रन बनाने के अलावा 13 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 24 टी-20 मैच में उमरज़ई ने 185 रन अपने नाम किया, जबकि 11 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: कोहली का करियर खाने आया खुद उन्ही का भाई, दुश्मनी में बदलेगा अब दोनों का भाई जैसा रिश्ता